नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और बसों में इसके आशंकित खतरे को देखते हुए पिछले दिनों लागू की गई बसों में 20 सवारियों की लिमिट को खत्म कर दिया गया है. दिल्ली सरकार के इस प्रस्ताव को शुक्रवार को लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने मंजूरी दे दी है. इसके लिए नए सिरे से गाइडलाइंस भी जारी की जाएंगी. बैजल ने इंटर स्टेट बस सर्विस को भी बहाल करने की मंजूरी दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, 20 सवारियों की लिमिट के बाद बस में सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. कई बार इसको लेकर दिल्ली सरकार से मांग भी की जा चुकी है. निजी वाहनों में भी अब किसी भी तरह की लिमिट नहीं है. ऐसे में सरकार की ओर से यह प्रस्ताव दिल्ली के उप राज्यपाल को भेजा गया था.