नई दिल्लीःदिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 6 फरवरी को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का सत्र बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस सत्र में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमिटी के 6 सदस्यों का चुनाव किया जाना है. दिल्ली नगर निगम ने 10 फरवरी को सदन बुलाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था, लेकिन सरकार ने देरी का हवाला देते हुए तीन नई तारीखों का प्रस्ताव भेजा था, जिसे मानते हुए उपराज्यपाल ने 6 फरवरी को इसकी मंजूरी दे दी. वहीं, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि एमसीडी में 'आप' का मेयर न बन पाए, इसके लिए वह साजिश कर रही है.
बता दें, दिल्ली सरकार ने एमसीडी के सत्र के लिए तीन तारीखों- तीन फरवरी, चार और छह फरवरी का सुझाव दिया था. इसमें एलजी ने 6 फरवरी की तारीख को स्वीकृति दे दी है. वहीं, आम आदमी पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने समयबद्ध तरीके से मेयर का चुनाव कराने की मांग को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसे कोर्ट ने सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर लिया है.
दो बार स्थगित हो चुका है चुनावः दिल्ली नगर निगम की बैठक हंगामे की वजह से दो बार स्थगित करनी पड़ी थी. पहली बैठक 6 जनवरी को बुलाई गई थी. इस बैठक में जमकर हंगामा हुआ था. आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी बनाए जाने और मनोनीत निगम पार्षदों को सबसे पहले सपथ कराने का विरोध किया था, जिसके बाद बैठक हंगामें में तब्दील हो गया. हंगामे की वजह से कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी, इस कारण नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ भी नहीं हो पाया. आम आदमी पार्टी की तरफ से पीठासीन अधिकारी पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया.