दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Mayor Election: 24 जनवरी को मिलेगा दिल्ली को नया मेयर, LG ने मानी आप की बात

दिल्ली में मेयर का चुनाव 24 जनवरी को होगा. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आम आदमी पार्टी के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. इससे पहले 6 जनवरी को दिल्ली मेयर चुनाव होना था, लेकिन आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के हंगामे के चलते चुनाव नहीं हो सका था.

delhi latest news
24 जनवरी को मिलेगा दिल्ली को नया मेयर

By

Published : Jan 18, 2023, 10:25 AM IST

नई दिल्ली:8 महीने से ज्यादा लंबे इंतजार के बाद दिल्ली को आखिरकार अपना मेयर 24 जनवरी को मिलने जा रहा है. एलजी ने एमसीडी सदन को 24 जनवरी को बुलाया है. पिछली बार 6 जनवरी को हंगामे के चलते नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण के साथ मेयर चुनाव नहीं हो पाए थे. इसके बाद एमसीडी कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने 30 जनवरी को एमसीडी का अगला सदन बुलाने का सुझाव दिया था. जबकि दिल्ली सरकार की तरफ से 18, 20, 21 और 24 जनवरी को एमसीडी को सदन बुलाने का सुझाव दिया था. अब उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आप के सुझाव को मानते हुए 24 जनवरी को सदन बुलाया है. इसमें नवनिर्वाचित पार्षदों की शपथ ग्रहण के साथ मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों को लेकर चुनाव होने हैं.

24 जनवरी को होने वाले सदन की कार्रवाई में सबसे पहले नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी. इसके बाद मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के लिए चुनाव होंगे. दिल्ली बीजेपी प्रदेश इकाई के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि एलजी की तरफ से जो चुनाव के तारीख तय की गई है, उसका बीजेपी स्वागत करती है. बीजेपी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव जीतने के लिए बीजेपी के पास पर्याप्त पार्षदों का समर्थन हासिल है और वह बीजेपी जीतेगी. मेयर चुनाव भी बीजेपी अपनी पूरी ताकत के साथ लड़ेगी.

ये भी पढ़ें :दिल्ली सरकार ने कोरोना योद्धाओं के परिजनों को सौंपा 1 करोड़ रुपए का चेक

वहीं, कांग्रेस की दिल्ली प्रदेश इकाई ने मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव से पहले ही बाहर रहने की घोषणा कर दी है. कांग्रेस के पार्षद इन चुनाव में अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे. मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में एमसीडी में कुल 274 पार्षद अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 250 निर्वाचित पार्षद है, जिसमें 134 आप 105 बीजेपी 9 कांग्रेस और 2 निर्दलीय पार्षद शामिल हैं. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से नॉमिनेट 14 विधायक और लोकसभा के 7 और राज्यसभा के 3 सांसद चुनाव में अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे.

आप पार्षद दल के नेता मुकेश गोयल का कहना है कि एमसीडी चुनावों को लेकर आप तैयारियां पूरी हैं. आप के पार्षदों में किसी तरह की कोई फूट नहीं है सब एकजुट है. क्रॉस वोटिंग को लेकर किसी प्रकार का कोई डर नहीं है. मेयर और डिप्टी मेयर के साथ स्टैंडिंग कमेटी का महत्वपूर्ण चुनाव में आप बहुमत के साथ जीत हासिल करेंगी. विपक्षी दलों की ओर से जो बातें की जा रही हैं वह सब झूठ और निराधार है.

ये भी पढ़ें :Delhi Riots: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'बेवजह लोगों को सलाखों के पीछे रखने में विश्वास नहीं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details