नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शहर की तैयारियों और साफ-सफाई का जायजा लिया. एलजी ने अधिकारियों और कर्मचारी संघ आईटीओ, प्रगति मैदान का दौरा किया. यह तस्वीर दिल्ली के मंडपम के सामने की है. जहां दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना अधिकारियों के संग जायजा ले रहे हैं. दिल्ली में 9 से 10 सितंबर को आयोजित होने वाली समिट से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है. मेहमानों की सुरक्षा से लेकर उनके ठहरने तक का सारा पुख्ता इंतजाम आखिरी दौर में है.
दिल्ली में 8 सितंबर से जी-20 समिट की शुरुआत होने जा रही है. उससे पहले यानी कि गुरुवार से ही जी-20 देशों के मेहमान भारत आएंगे. विदेशी मेहमानों के भारत आने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. सम्मेलन के दौरान जिन होटलों में मेहमान ठहरेंगे वहां भी सुरक्षा का पहरा सख्त कर दिया गया है. वहीं, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. इतना ही नहीं दिल्ली में फुटफॉल कम करने के लिए 207 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.