नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की विधायक और प्रवक्ता आतिशी ने एलजी और भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिसंबर में एमसीडी के चुनाव हुए है. भाजपा के 15 साल के शासन से तंग जनता ने दिल्ली में पहली बार एमसीडी में केजरीवाल की सरकार बनाई. आप के पार्षद जीतने के बाद पहले दिन से सड़क पर उतरकर अपने-अपने वार्ड को गंदगी से मुक्त करने के लिए काम कर रहे हैं. धीरे-धीरे दिल्ली गंदगी से निजात पा रही है.
आतिशी ने कहा कि जो हमने वायदा किया था, उसे हमारे पार्षद पूरा कर रहे हैं. हमारे पार्षद रोजाना इलाकों से गंदगी साफ करवा रहे हैं. इसकी फोटो सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं. दिल्ली के लोग भी केजरीवाल सरकार से खुश है, लेकिन एमसीडी में हो रहे काम और दिल्ली की गंदगी साफ करने को लेकर जो मुहिम शुरू हुई है उसे रोकने के लिए एलजी सामने आ गए हैं.
उन्होंने कहा कि अभी हमारे पार्षदों ने शपथ नहीं ली है. इससे पहले से ही अपनी ड्यूटी को वह ईमानदारी से करने में लग गए हैं. इसका प्रमाण दिल्ली की जनता को भी मिल रहा है. लेकिन भाजपा और एलजी, एमसीडी में केजरीवाल सरकार की तरफ से किए जाने वाले कामों को रोकने के लिए आ गए हैं. उन्होंने एक साजिश शुरू कर दी है. आतिशी ने कहा कि दिल्ली में जब कांग्रेस की सरकार थी और अब केजरीवाल की सरकार है. दिल्ली सरकार की तरफ से ही 10 मनोनीत पार्षदों के नाम एलजी को भेजे जाते रहे हैं.
ये भी पढ़ें :IGI एयरपोर्ट पर पेरिस के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी पैसेंजर्स सुरक्षित