दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

old pension issue: रामलीला मैदान में आयोजित शंखनाद महारैली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा व संजय सिंह सहित पहुंचे कई नेता, केंद्र पर बोला हमला

Demonstration in Ramlila regarding old pension: दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को शंखनाद महारैली आयोजित की गई, जिसमें लाखों की संख्या में लोग पहुंचे. इस दैरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद संजय सिंह सहित अन्य नेता भी पहुंचे और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं लाल किला मैदान में रामलीला महासंघ द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया.

Sanjay Singh reached Shankhnad Maharally
Sanjay Singh reached Shankhnad Maharally

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 1, 2023, 5:13 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 7:39 PM IST

शंखनाद महारैली में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

नई दिल्ली: पुरानी पेंशन योजना समेत अन्य मांगों को लेकर रविवार दिल्ली के रामलीला मैदान में लाखों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए. इस शंखनाद महारैली में राज्य व केंद्र के विभिन्न विभागों के कर्मचारी और कई राजनीतिक पार्टियों के लोग भी शामिल हुए, जिन्होंने लोगों को मंच से शपथ दिलाई कि जो पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करेगा उसी को वोट दें.

लागू की जाएगी पुरानी पेंशन योजना:रामलीला मैदान पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनी तो पुरानी पेंशन स्कीम बहाल कर दी जाएगी. वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी. सरकारी कर्मचारी 40 साल नौकरी करता है, लेकिन उसे पेंशन नहीं मिलती, जबकि दिन सांसद रहने वाले को पेंशन दी जाती है. फिलहाल मैं संसद से बर्खास्त हूं, लेकिन संसद वापस जाने के बाद मैं पुरानी पेंशन स्कीम का मुद्दा फिर से उठाऊंगा.

कांग्रेस ने किया पोस्ट:अखिल भारतीय रेलवे मजदूर संगठन की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी शंखनाद महारैली में शामिल होने के लिए पत्र लिखा गया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे. वहीं I.N.D.I.A. अलायंस के काफी पदाधिकारी रामलीला मैदान पहुंचे. इस महारैली को लेकर कांग्रेस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया गया, जिसमें कहा गया कि सरकारी कर्मचारियों को उनका हक मिलना ही चाहिए.

पुलिस ने बंद किया गेट: दरअसल नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) की ओर से दिल्ली के रामलीला मैदान में इस रैली का आयोजन किया गया. इसमें रेलवे के 18 संगठनों के लोग भी शामिल हुए. महारैली के कारण रामलीला मैदान अन्य इलाकों की सड़कों पर भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी. लोगों की भारी भीड़ के चलते पुलिस को गेट बंद करना पड़ा. यहां सुरक्षा व्यवस्था में सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं.

नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन:वहीं दूसरी तरफ रामलीला महासंघ के प्रेसीडेंट अर्जुन कुमार के नेतृत्व में सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वाले नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इसमें सनातन धर्म को अपशब्द बोलने वाले नेताओं के पुतले बनाकर जूते मारे. दिल्ली एनसीआर की सभी रामलीला कमेटियों ने ऐसे नेताओं का विरोध करते हुए उनकी कड़ी निंदा की. वहीं अर्जुन कुमार ने कहा कि सनातन धर्म को बदनाम करने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं नहीं किया जाएगा और उन्हें इसका जवाब दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-Old Pension Scheme की मांग को लेकर रामलीला मैदान में लाखों की संख्या में पहुंचे कर्मचारी, सरकार को दी चेतावनी

गिरफ्तारी की मांग:लाल किला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में रामलीला महासंघ के प्रतिनिधियों ने सनातन धर्म विरोधी नेताओं को गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही दिल्ली सरकार से ग्रीन पटाखे से रोक हटाने और कांवड़ यात्रा की तरह रामलीला कमेटियों को मुफ्त बिजली देने की भी मांग की गई.

यह भी पढ़ें-फ्लैट मालिकों को 45 दिन में खाली करना होगा सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट, फ्लैट मालिकों को मिलेगा इतना किराया

Last Updated : Oct 1, 2023, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details