दिल्ली

delhi

Delhi Fuel Price Update: 2 दिन बाद रूका पेट्रोल-डीजल दाम बढ़ोतरी का मीटर, दिल्ली में जानिए कितना है रेट

By

Published : Jun 8, 2021, 6:52 AM IST

घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल (Delhi Fuel Price) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. पिछले कई दिनों से दामों में जारी बढ़ोतरी पर आज लगाम लगी.

Delhi Fuel Price Update
Delhi Fuel Price Update

नई दिल्ली:देश भर में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच घरेलू बाजार में ईंधन (Delhi Fuel Price) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, जिसकी वजह से रोज कमाने वाले लोगों की जेब पर काफी असर पड़ रहा है. हालांकि दिल्ली में रविवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है.

राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 95.37 रुपये और डीजल 86.28 रुपये है. वहीं मुंबई में आज पेट्रोल 101.57रुपये और डीजल93.64 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 95.34 रुपये और डीजल 89.12 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 96.77 रुपये और डीजल 90.97रुपये है, जबकि राजधानी दिल्ली में सीएनजी (Cng Price in Delhi) के दाम 43.40 रुपये हैं.

4 मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतें

शहर कल के दाम(₹) आज के दाम(₹)
दिल्ली 95.37 95.37
मुंबई 101.57 101.57
कोलकाता 95.34 95.34
चेन्नई 96.77 96.77

4 मेट्रो शहरों में डीजल की कीमतें

शहर कल के दाम(₹) आज के दाम(₹)
दिल्ली 86.28 86.28
मुंबई 93.64 93.64
कोलकाता 89.12 89.12
चेन्नई 90.97 90.97

दिल्ली और मुंबई में CNG की कीमतें

शहर कल के दाम(₹) आज के दाम(₹)
दिल्ली 43.40 43.40
मुंबई 47.90 47.90

ये भी पढ़ें:-सितंबर-अक्टूबर में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, कैसे बचें ?

कैसे होता है दाम तय?

पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों(Delhi Fuel Price Update) में आमतौर पर रोज बदलाव होते हैं. ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details