दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिवाली के दिन दिल्ली मेट्रो की आखिरी ट्रेन रात इतने ही बजे तक...

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने दिवाली के मौके पर अपनी सेवाओं और संचालन के समय में बदलाव किया है. दिवाली की रात को मेट्रो ट्रेन (train of Delhi Metro) का समय हर दिन की तरह नहीं होगा. ये मेट्रो सेवा एक निश्चित समय पर बंद कर दी जाएंगी. जानें क्या है व्यवस्था..

दिवाली के दिन दिल्ली मेट्रो की आखिरी ट्रेन
दिवाली के दिन दिल्ली मेट्रो की आखिरी ट्रेन

By

Published : Oct 21, 2022, 4:54 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो ने दिवाली के मौके पर अपनी सेवाओं और संचालन के समय में बदलाव किया है. दिवाली पर ये सेवाएं रात को एक निश्चित समय पर बंद कर दी जाएंगी. मेट्रो की सभी लाइनों पर रात 10 बजे के बाद (last train of Delhi Metro) ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने इस साल भी दिवाली के मौके के लिए नया आदेश जारी किया है जिसमें बताया गया है कि दिवाली के मौके पर दिल्ली मेट्रो रेल की सेवाएं रात 10 बजे तक ही मिल सकेंगी. 24 अक्टूबर को आखिरी मेट्रो रात 10 बजे टर्मिनल से निकलेगी और गंतव्य तक पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें :-धनतेरस पर कल कब है पूजा का शुभ मुहूर्त, जानें दिल्ली के कालकाजी मंदिर के महंत से

अगले दिन से सामान्य रहेगी सेवा : डीएमआरसी के मुताबिक अगले दिन से सभी लाइनों पर मेट्रो सेवा सामान्य रहेगी. आम दिनों में ये सेवाएं अलग-अलग स्टेशनों के हिसाब से रात 11 बजे तक उपलब्ध रहती हैं. दीपावली के मद्देनजर मेट्रो सेवा एक घंटे पहले ही बंद कर दी जाएगी. इस दिन मेट्रो सेवाएं अपने तय समय से ही शुरू होंगी. उसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. डीएमआरसी के आंकड़ों के अनुसार प्री कोविड समय में मेट्रो में रोजाना औसतन 60 लाख से अधिक यात्री सफर करते थे.

रोजाना 46 लाख यात्री कर रहे मेट्रो से सफर : अब कोरोना प्रतिबंध नहीं है. इसके बावजूद मेट्रो ट्रेनों में सितंबर महीने में रोजाना औसतन 46 लाख यात्री सफर कर रहे थे. ऐसे में करीब 70-75 फीसदी ही यात्री मेट्रो में लौट पाए हैं. जबकि मेट्रो के 25 फीसदी यात्री अब भी इससे सफर नहीं कर रहे हैं. डीएमआरसी के मुताबिक मेट्रो में यात्रियों की संख्‍या घटने से मेट्रो का रेवेन्‍यू घटा है. हालांकि मेट्रो में यात्रियों की संख्‍या कम क्‍यों हुई है इसकी कोई विशेष वजह सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनियों के वर्क फ्रॉम होम कल्‍चर के चलते भी यात्री कम हुए हैं.

ये भी पढ़ें :-Diwali 2022: दिवाली पर भूलकर भी न करें ये काम, घर की चौखट से ही वापस चली जाएंगी धन की देवी

ABOUT THE AUTHOR

...view details