दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कहां-कहां बनाए गए हैं दिल्ली के स्ट्रांग रूम, कैसे हैं सुरक्षा के इतंजाम, जानिए

स्ट्रांग रूम में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसको लेकर पूरी मुस्तैदी के साथ सभी स्ट्रांग रूम में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

स्ट्रांग रूम में बंद है उम्मीदवारों की किस्मत

By

Published : May 15, 2019, 8:27 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2019 की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों की किस्मत का पिटारा 23 मई को खुलेगा. दिल्ली के सातों संसदीय क्षेत्र की ईवीएम को सुरक्षित रख दिया गया है.

स्ट्रांग रूम में बंद है उम्मीदवारों की किस्मत

दिल्ली में सात संसदीय क्षेत्र हैं और सभी जिला प्रशासन ने अपने-अपने स्तर पर स्ट्रांग रूम तैयार किया है. 23 मई को होने वाली काउंटिंग की प्रक्रिया को लेकर अरेंजमेंट किए जा रहे हैं.

दिल्ली के 7 स्ट्रांग रूम
सभी संसदीय क्षेत्र के स्ट्रांग रूम की बात की जाए तो दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट के लिए श्री फोर्ट स्थित जीजाबाई इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, पूर्वी दिल्ली में कॉमनवेल्थ गांव नियर अक्षरधाम.

नॉर्थ- ईस्ट में आईटीआई नंद नगरी, नई दिल्ली में गोल मार्केट, वेस्ट दिल्ली में आईआईटी, सेक्टर- 9 द्वारका, चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र में भरत नगर, और नॉर्थ वेस्ट में डीटीओ, शाहाबाद, दौलतपुर में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं.

स्ट्रांग रूम में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसको लेकर पूरी मुस्तैदी के साथ सभी स्ट्रांग रूम में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

प्रवेश के दरमियान जो भी कर्मचारी आता जाता है, उसको बिना चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए पास के बिना एंट्री नहीं दी जाती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details