नई दिल्ली:वासांतिक नवरात्रि और नवसंवत्सर 2080, 22 मार्च बुधवार से शुरू हो रहा है. जानकारों की मानें तो 9 दिनों तक चलने वाला मां भगवती का यह आयोजन, इस बार विशेष शुभता लेकर आ रहा है. इस बार मां दुर्गा नाव पर बैठकर आएंगी, जिससे इस वर्ष पर्याप्त वर्षा के साथ लोगों के धनधान्य से परिपूर्ण होने के योग बन रहे हैं. शुभ योग में आने वाली यह नवरात्रि साधकों के लिए अत्यंत शुभ है. इस दिन लोग मां भगवती का आह्वान और कलश स्थापना कर पूजा, व्रत आदि करते हैं. वहीं घट स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 24 मिनट से 7 बजकर 29 मिनट तक है.
स्थिरता का होगा वास: चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री का पूजन-अर्चन करने का विधान है. मां शैलपुत्री हिमराज की पुत्री हैं, जिनकी पूजा करने से घर में स्थिरता आती है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की कथा सुनने और विधि विधान से पूजा करने से मां शैलपुत्री का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.
पूजन विधि: नवरात्रि के दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद साफ-सुथरे कपड़े पहने. इसके बाद चौकी पर मां दुर्गा की प्रतिमा और कलश स्थापित कर व्रत का संकल्प लें और ध्यान करें. मां शैलपुत्री को सफेद कपड़े अर्पित करें और कथा का पाठ और आरती कर पूजा संपन्न करें.