नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन को 9 दिन हो गए. लोग लॉकडाउन के बावजूद अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिसके चलते कोरोना वायरस की रोकथाम नहीं हो पा रही है. ऐसे में गरीब जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए पूरे देश में अलग-अलग समुदाय अलग-अलग जगह पर सहायता कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब किन्नर समुदाय भी आगे आया है. इन्होंने ने भी गरीब लोगों की मदद का बीड़ा उठाया है.
जरूरतमंदों गो दिया राशन
उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके की बंगाली कॉलोनी में किन्नर समुदाय ने एकजुट होकर सभी जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया कराया. इस दौरान राशन लेने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं कोशिश की जा रही थी कि लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. लेकिन लोगों में राशन पाने के लिए होड़ मच गई. यहां तक कि लोगों को अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल नहीं था और बिना मास्क लगाए लाइन में खडे़ हो गए.