नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने कुछ दिन पहले दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो हजार सीसीटीवी लगाने का काम शुरू किया था. उसके बाद दिल्ली में 11000 स्थानों पर फ्री वाई-फाई हॉटस्पॉट जोन विकसित करने का ऐलान किया.
प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सीएम केजरीवाल मकसद साफ है केजरीवाल सरकार अपने वादों को पूरा कर दिल्ली की जनता को लुभाने की पुरजोर कोशिश कर रही है.
वादा पूरा न करने पर हुई आलोचना
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने से पहले दिल्ली वालों को बिजली बिल हाफ, पानी बिल माफ के बाद जो सबसे बड़ा वादा किया था वह था फ्री वाईफाई देना. युवाओं में इस वादे को लेकर काफी उमंग थी. लेकिन केजरीवाल सरकार अपने फ्री वाईफाई देने के वादे को पूरा नहीं कर सकी. जिसके बाद उनकी आलोचनाएं शुरू हो गई थी. कुछ ही महिनों में दिल्ली में फिर से विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल सरकार ने फ्री वाईफाई योजना को मंजूरी दे दी.
wifi से कनेक्ट होकर cctv करेगा काम
राजधानी में सीसीटीवी लगाने के बाद बड़ी चुनौती है उसकी मॉनिटरिंग करना. दिल्ली सरकार जो कैमरे लगा रही है वह वाई-फाई सुविधा से लैस है. अगर कैमरे को वाई-फाई के जरिए कनेक्ट कर दिया जाए तो कहीं भी बैठा कोई भी शख्स मोबाइल पर भी वहां की गतिविधि को देख सकता है. ऐसी तकनीक होने के बारे में जब सरकार को पता चला तब वाईफाई योजना को जल्द से जल्द मूर्त रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी.
दिल्ली सरकार की इस दोनों योजनाओं की निगरानी कर रहे मुख्यमंत्री के सलाहकार गोपाल मोहन ने भी बताया कि किस तरह से वाई-फाई के जरिए सीसीटीवी को कनेक्ट कर इस्तेमाल किया जा सकता है और इसका फायदा सीसीटीवी की मॉनिटरिंग करने में हो सकेगी.