दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सूरत हादसा: कितने सुरक्षित हैं दिल्ली के कोचिंग सेंटर, जांच कराएगी सरकार - fire rules

दिल्ली सरकार के शहरी विकास विभाग के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सूरत की घटना काफी दुखद थी. दिल्ली में भी ऐसे कोचिंग सेंटर चल रहे हैं.

दिल्ली में कितना सुरक्षित है कोचिंग सेंटर, जांच कराएगी सरकार

By

Published : May 27, 2019, 8:52 PM IST

Updated : May 27, 2019, 11:08 PM IST

नई दिल्ली: सूरत के कोचिंग सेंटर में आगजनी की घटना और उसमें 21 बच्चों की मौत के बाद दिल्ली सरकार भी सतर्क होती दिख रही है. केजरीवाल सरकार ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में चल रहे कोचिंग सेंटर में आगजनी की घटना रोकने के लिए क्या उपाय किए हैं? इसे जांचने का आदेश दिया है.

दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सूरत की घटना काफी दुखद थी, दिल्ली में भी ऐसे कोचिंग सेंटर चल रहे हैं, विकास मार्ग, बेर सराय, जिया सराय, कैम्प, उत्तम नगर, रोहिणी आदि इलाकों में ऐसे सेन्टर चल रहे हैं.

आदेश की कॉपी

इन कोचिंग सेंटर में फायर सेफ्टी नॉर्म फॉलो किए जा रहे हैं या नहीं, इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं. सत्येंद्र जैन ने कहा कि आग से बचाव के उपाय नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी. नॉर्म्स फॉलो नहीं किए जाने की स्थिति में बिल्डिंग को सील भी किया जा सकता है.

दिल्ली में कितना सुरक्षित है कोचिंग सेंटर, जांच कराएगी सरकार

दिल्ली में पूरे देश से आते हैं छात्र
बता दें कि दिल्ली भी देश के उन शहरों में शामिल है जहां अलग-अलग राज्यों से छात्र उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए यहां आते हैं. यहां के रिहायशी कॉलोनियों में अवैध रूप से चल रहे गेस्ट हाउस में वह रहते हैं. कोचिंग के लिए वह अपने आसपास चल रहे कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करते हैं और इन सेंटरों में आगजनी की घटना को रोकने के उपाय आदि हैं या नहीं है अब सरकार इसकी जांच कराएगी और इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 27, 2019, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details