नई दिल्ली: रामलीला मैदान में बीजेपी ने धन्यवाद रैली का आयोजन किया है. इस रैली को पीएम मोदी से पहले बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने जनता को संबोधित किया.
'केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवालों को किया गुमराह' - प्रवेश साहिब सिंह वर्मा
दिल्ली के रामलीला में बीजेपी की धन्यवाद रैली चल रही है. इस दौरान दिल्ली की जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने जमकर दिल्ली सरकार घेरने की कोशिश की हैं.
बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा
अपने संबोधन में बीजेपी सांसद ने दिल्ली के लोगों को अनाधिकृत कॉलोनियों के मालिकाना हक देने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा और दिल्ली वालों को गुमराह कर राजनीति करने का आरोप लगाया है.