नई दिल्ली: अनाधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर सीएम केजरीवाल ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला किया है. उन्होंने पीएम मोदी की रैली के बाद ट्वीट कर पूछा कि रजिस्ट्री का क्या हुआ? कच्ची कॉलोनियों के साथ फिर धोखा? लोगों की उम्मीद के साथ धोखा है.
नहीं शुरू हुई रजिस्ट्री, लोगों को फिर मिला धोखा: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कच्ची कॉलोनियों के मुद्दे पर केंद्र सरकार को एक बार फिर घेरा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को धोखा दिया है.
सीएम केजरीवाल
उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस झूठे वादे करती थी, अब बीजेपी ने भी वही काम किया है. दिल्ली के लोगों को दिलासा देते हुए सीएम ने लिखा कि चिंता मत करना, हमने कच्ची कॉलोनियों में सभी विकास के काम करवाए हैं, अब इनसे रजिस्ट्री भी करवा कर देंगे.