दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नताशा नरवाल, देवांगन कलीता और आसिफ इकबाल तान्हा को रिहा करने का आदेश - देवांगन कलीता

दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने नताशा नरवाल (Natasha Narwal), देवांगन कलीता ( Devangan Kalita) और आसिफ इकबाल तान्हा (Asif Iqbal Tanha) को रिहा करने का आदेश दिया है.

Devangan Kalita
देवांगन कलीता

By

Published : Jun 17, 2021, 1:02 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली हिंसा में यूएपीए के तीन आरोपियों को रिहा करने का आदेश दिया है. एडिशनल सेशंस जज रविंद्र बेदी ने दिल्ली पुलिस की आरोपियों को तत्काल रिहा नहीं करने की मांग को खारिज करते हुए ये आदेश दिया है.

दरअसल पिछले 16 जून को दिल्ली पुलिस ने कड़कड़डूमा कोर्ट से मांग की थी कि आरोपियों के जमानतियों के वेरिफिकेशन के लिए तीन दिन का समय दिया जाए. जिस पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. उसके बाद आज आरोपियों ने तत्काल रिहाई की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. तब दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि दिल्ली हिंसा के यूएपीए के तीन आरोपियों की जेल से जमानत पर रिहाई के मुद्दे पर पहले ट्रायल कोर्ट आदेश पारित करे. जस्टिस अजय जयराम भांभानी ने कहा कि ट्रायल कोर्ट का आदेश आने दीजिए उसके बाद हम मामले को सुनेंगे. हमें बताया जाए कि वहां क्या आदेश हुआ है.

740 गवाहों की खत्म होने तक जेल में नहीं रखा जा सकता

पिछले 15 जून को हाईकोर्ट ने तीनों आरोपियों को नियमित जमानत दी थी. जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और जस्टिस अजय जयराम भांभानी की बेंच ने नियमित जमानत देने का आदेश दिया था. कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दिया है. इस मामले में 740 गवाह हैं. इन गवाहों में स्वतंत्र गवाहों के अलावा, सुरक्षित गवाह, पुलिस गवाह इत्यादि शामिल हैं.

ऐसे में इन आरोपियों को इन 740 गवाहों की गवाही खत्म होने तक जेल के अंदर नहीं रखा जा सकता है. कोर्ट ने कहा था कि कोरोना के वर्तमान समय में जब कोर्ट का प्रभावी काम बिल्कुल ठप हो गया है. कोर्ट क्या उस समय तक का इंतजार करे जब तक कि आरोपियों के मामले का जल्दी ट्रायल पूरा नहीं हो जाता है.

50-50 हजार के मुचलके पर जमानत

कोर्ट ने तीनों आरोपियों को पचास-पचास हजार रुपये के निजी और दो स्थानीय जमानतियों के आधार पर जमानत देने का आदेश दिया है. कोर्ट ने तीनों को अपना पासपोर्ट सरेंडर करने का आदेश दिया. कोर्ट ने कहा कि तीनों आरोपी वैसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे केस प्रभावित हो.

आसिफ इकबाल तान्हा जामिया युनिवर्सिटी का छात्र है. उसे मई 2020 में दिल्ली हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया था. नताशा नरवाल और देवांगन कलीता पिंजरा तोड़ संगठन की सदस्य हैं. दोनों को मई 2020 में गिरफ्तार किया गया था. तीनों पर दिल्ली में हिंसा भड़काने का आरोप है.

कौन-कौन हैं आरोपी...

दंगों में साजिश रचने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अब तक 18 लोगों को आरोपी बनाया है. जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है उनमें ताहिर हुसैन, सफूरा जरगर, उमर खालिद, खालिद सैफी, इशरत जहां, मीरान हैदर, गुलफिशा, शफा उर रहमान, आसिफ इकबाल तान्हा, शादाब अहमद, तसलीम अहमद, सलीम मलिक, मोहम्मद सलीम खान, अतहर खान, शरजील इमाम, फैजान खान, नताशा नरवाल और देवांगन कलीता शामिल हैं. सफूरा जरगर को पहले ही मानवीय आधार पर जमानत मिल चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details