नई दिल्ली: दिल्ली चुनावों के आखिरी दौर में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से विपक्षियों पर हमलावर है. इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि केजरीवाल, आपके झूठे वादों की लिस्ट इतनी लंबी है कि खत्म ही नहीं होती.
केजरीवाल जी, आपके झूठे वादों की लिस्ट खत्म ही नहीं होती: जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर से कहा कि केजरीवाल, आपके झूठे वादों की लिस्ट इतनी लंबी है कि खत्म ही नहीं होती.
जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल जी, आपके झूठे वादों की लिस्ट इतनी लंबी है कि खत्म ही नहीं होती. आपने दिल्ली में यूरोप जैसी सड़कें बनाने का वादा किया था. लेकिन आपने दिल्ली की सड़कों का बुरा हाल कर दिया. सड़क में गड्डे नहीं हैं,गड्डों में सड़के हैं. दिल्ली की जनता आपको इन सड़कों पर आने की चुनौती दे रही है.