नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों अपराधियों को किसी का खौफ नहीं है. बदमाश राह चलते आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस बार महिला पत्रकार को निशाना बनाया गया है. मोबाइल छीनने के चक्कर मे बाइक सवार 2 स्नैचर्स ने महिला पत्रकार को इतनी जोर से खींचा कि वो ऑटो से नीचे गिर गई.
झपटमारों का शिकार हुई महिला पत्रकार, इलाज के लिए AIIMS में भर्ती
राजधानी दिल्ली में एक महिला पत्रकार स्नैचर्स का निशाना बनी है. मोबाइल छीनने के चक्कर मे बाइक सवार 2 स्नैचर्स ने महिला पत्रकार को इतनी जोर से खींचा कि वो ऑटो से नीचे गिर गई.
महिला पत्रकार के साथ झपटमारी
वारदात को अंजाम देने के बाद स्नैचर्स मोबाइल छीन कर फरार हो गए. महिला पत्रकार के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. एक पैर में फ्रैक्चर भी हो गया है.
सूचना मिलने पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है.