नई दिल्ली: जामिया नगर थाने की पुलिस टीम ने बाइक चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के चार सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. ये गैंग बाइक को चोरी कर उसके पुर्जे-पुर्जे अलग कर उन्हें बेचा करते थे. पुलिस ने 44 चोरी के मामलों को सुलझाने का दावा किया है.
बाइक चोरी गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार आरोपी बाइक चोरी के बाद उसे वर्क शॉप लेकर जाते थे और यहां चोरी की गई बाइकों को मिनटों में काटकर उनके पार्ट्स अलग कर दिए जाते थे. बाइक के अलग-अलग हिस्सों को बेचा जाता था. इस पूरे मामले में पुलिस ने 44 चोरी की बाइकों के मामले को सुलझाने का दावा किया है.
बरामद की गई चोरी की 7 बाइक चोरी की 7 बाइक हुई बरामद
आरोपियों के पास से 7 चोरी की बाइक और 25 बाइकों के कटे हुए हिस्से बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक इन बाइकों का रिसीवर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है.
पुलिस की गिरफ्त में चारों आरोपी पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
डीसीपी साउथ ईस्ट ने बताया कि 26 वर्षीय मोहम्मद सद्दाम, 21 वर्षीय मोहम्मद शादाब, 23 वर्षीय मोहम्मद शाहिद और 21 वर्षीय मोहम्मद समीर को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से सात चोरी की बाइक बरामद की गई है साथ ही एक चौंकाने वाला खुलासा इनकी गिरफ्तारी से हुआ है.
दरअसल जामिया नगर थाना इलाके में एक लंबे समय से चोरी की बाइक को काटने का करखाना चल रहा था जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो मालूम चला कि चोरी की बाइकों को कारखाने में खपाया जाता था. पुलिस को जैसे ही कारखाने का पता चला पुलिस ने इस बारे में भी जांच की.
बाइक काटने वाले कारखाने का भी हुआ खुलासा
पुलिस ने जांच में पाया कि चोरी की बाइकों को मिनटों में काट दिया जाता था और उसको फिर आगे बेच दिया जाता था. कारखाने में बाइक को काटने में इस्तेमाल होने वाले औजार भी बरामद किए गए हैं. जिनमें कटर, वजन करने वाली मशीनें शामिल हैं.
फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है और आगे इनके तार किस-किस से जुड़े हुए हैं इन सभी पहलूओं पर पुलिस तहकीकात कर रही है.
दिल्ली में बाइक चोरी की वारदातें तेजी से बढ़ रही हैं और पुलिस अक्सर इन बाइकों को ढूंढ नहीं पाती. इन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को इस गैंग के अन्य साथियों के जल्द पकड़े जाने की उम्मीद है.