नई दिल्ली:कोविड -19 के दौर में प्लेसमेंट प्रक्रिया में भी कई बदलाव आए हैं. इसी को देखते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने छात्रों को वर्चुअल इंटरव्यू के लिए तैयार करने की पहल की है. इसको लेकर जामिया के प्लेसमेंट अधिकारी प्रोफेसर रिहान खान सूरी ने कहा कि कोरोना काल में सभी चीजें डिजिटल हो रही हैं. ऐसे में छात्रों को जॉब के बेहतर अवसर मिल सके, इसलिए उन्हें डिजिटल स्किल ट्रेनिंग दी जा रही है.
उन्होंने बताया कि इस बार कोविड-19 के चलते प्लेसमेंट प्रक्रिया भी ऑनलाइन है, लेकिन उसमें ये बात संज्ञान में आई कि छात्र इस तरह के इंटरव्यू देने में असहज महसूस करते हैं. ऐसे में छात्रों के हाथ से रोजगार का बेहतर अवसर ना निकल जाए. इसी को ध्यान में रखते हुए जामिया ने ये पहल की है. सभी छात्रों को विशेष सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग दी जा रही है. जिससे छात्र ऑनलाइन प्लेसमेंट के सभी मानकों पर खरे उतर सकें.
बढ़ चढ़कर छात्र ट्रेनिंग में ले रहे हैं हिस्सा
वहीं प्रो. रिहान खान सूरी ने बताया कि अभी तक करीब 300 छात्रों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि छात्रों को प्रशिक्षण नामी कंपनियों द्वारा दिया जा रहा है जिससे छात्र भी इस प्रशिक्षण के लिए खासे उत्साहित रहते हैं. बहुत ही कम समय में छात्रों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किया जाता है. वहीं उन्होंने कहा कि छात्रों की ओर से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. साथ ही कहा कि सभी छात्र इस ट्रेनिंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
प्रतिस्पर्धा बढ़ी, छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त होना जरूरी
वहीं प्रो. रिहान खान सूरी ने कहा कि इस समय जिस तरह के हालात हैं उसमें प्लेसमेंट में भी कमी आयी है, रोजगार के अवसर भी कम हैं और प्रतिस्पर्धा भी बढ़ गई. ऐसे में छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त होना बहुत जरूरी है. साथ ही कहा कि ये ट्रेनिंग टेक और नॉन टेक दोनों छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है.
वहीं प्रो. रिहान खान सूरी ने बताया कि इस ट्रेनिंग के दौरान डिजिटल कम्युनिकेशन स्किल और कोलैबोरेटिव टीम स्किल्स पर ज़ोर दिया जा रहा है.