नई दिल्ली: दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने वाले लोगों को इस बार भी परेशानी होगी. इसका अंदाजा ट्रेनों में सीट बुक कराने से लग रहा है. चार महीने पहले से शुरू हुई सीटों की बुकिंग ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. अभी दिवाली और छठ पूजा को दो महीने बचे हैं, लेकिन ट्रेनों में सीट फुल हो चुकी है. कई ट्रेनों में तो बुकिंग भी बंद कर दी गई है. यात्रियों को अब स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की उम्मीद है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया जाएगा.
वंदे भारत समेत कुछ ही ट्रेनों में खाली हैं सीटें
15 अक्टूबर से नवरात्री शुरू हो रही है. 24 अक्टूबर को दशहरा है. दशहरा पर दिल्ली से पूर्वांचल जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में जगह नहीं है. शिव गंगा, काशी विश्वनाथ, वंदे भारत समेत कुछ ही ट्रेनों में सीटें खाली हैं. लोग अभी इन ट्रेनों में टिकट बुक करा सकते हैं.
स्लीपर क्लास में तो 10 अक्टूबर के बाद ही अधिकांश ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची है. दीपावली व छठ के समय यात्रा करने वाले यात्रियों को ज्यादा परेशानी है. 12 नवंबर को दीपावली है. दिल्ली एनसीआर में रहने वाले बड़ी संख्या में लोग दीपावली पर अपने घर जाते हैं. लोगों ने अभी से ही घर जाने के लिए ट्रेनों में टिकट बुक कर ली है. अब लोगों को ट्रेनों में सीटें नहीं मिल रही है. लगभग सभी रूट की ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है. जिस कारण टिकट कंफर्म होने की उम्मीद भी काम है. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि हर साल दीपावली पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है.
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दीपावली व छठ के समय यात्रियों की ज्यादा भीड़ होती है. उसे ध्यान में रखकर ज्यादा संख्या में विशेष ट्रेनें चलाने के साथ ही रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त व्यवस्था की जाती है. अलग-अलग रूट की ट्रेनों में भीड़ की समीक्षा की जा रही है. इसके अनुसार जल्द त्योहार विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की जाएगी.
17 से 19 नवंबर तक छठ पूजा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार का यह प्रमुख पर्व है. बड़ी संख्या में लोग इस पर्व को मनाने के लिए अपने घर जाते हैं. इस बार भी छठ पर्व पर घर जाने के लिए लोगों ने पहले से ट्रेनों में टिकट बुक कर रखी है. अब ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है लोगों को आरक्षित सीट नहीं मिल पा रही है.
स्पेशल ट्रेनों से राहत की उम्मीद
लोगों को ट्रेनों में आरक्षित सीट नहीं मिल रही है ऐसे में लोग परेशान हैं. गाजियाबाद के इंदिरापुरम के रहने वाले आनंद कुमार का कहना है कि "दीपावली पर घर जाने के लिए ट्रेन में वेटिंग टिकट मिल रही है लेकिन वह टिकट कंफर्म नहीं होगी ऐसे में पैसा बर्बाद करने का कोई फायदा नहीं. जैसे ही कोई स्पेशल ट्रेन आएगी उसमें तुरंत टिकट बुक कर लेंगे"