कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी-20 मैच में 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के कारण मेहमान टीम सीरीज में 0-1 से पीछे है. अब अगर उसे सीरीज में बने रहना है तो दूसरे मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.
मेहमान टीम को अगर दूसरा मैच जीतना है तो उसे पिछले मैच की गलतियों से सबक लेना होगा और मध्यक्रम को अपना दमखम दिखाना होगा. दूसरे मैच में टीम का मध्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप रहा था. शीर्षक्रम में स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 58 जबकि जेम्मिाह रोड्रिगेज ने 39 रनों की पारी खेली थी. दोनों दूसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी भी निभाई थी. लेकिन इनके आउट होते भारतीय टीम तास के पत्तों की तरह ढह गई थी.
भारत ने पहले मैच में मिताली राज को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया था जिस कारण उसका मध्यक्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गया था. उम्मीद है कि मिताली दूसरे मैच में टीम में लौट सकती हैं. उनके लौटने से टीम के मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी.