नई दिल्लीः देश की सरहदों का निगहबान है सेना, बॉर्डर के पास के दिखने वाले दुश्मनों से जम कर लोहा लेती है सेना. लेकिन देश पर आया यह कोरोना संकट में छुपे हुए दुश्मनों का सामना सेना नहीं कर सकती, क्योंकि कोरोना किसी देश की सीमा को नहीं मानता है. स्वास्थ्यकर्मी ही इस छुपे दुश्मनों से निपटने के लिये आर्मी के जवान की भूमिका में हैं.
कोरोना वारियर्स को भारतीय सेना का सलाम इन कोरोना वारियर्स को बीते कुछ दिनों से हर कोई सम्मानित कर रहा है, उसके जज्बे को सलाम कर रहा है. रविवार सुबह भारतीय सेना ने दिल्ली के सभी अस्पतालों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर स्वास्थ्य कर्मियों के जज्बे को सलाम किया. इस दौरान दिल्ली के हर अस्पताल के बाहर आर्मी का बैंड भी खड़ा रहा और बैंड से देशभक्ति के गानों की धुन निकालकर पूरे माहौल को देशभक्ति से भर दिया.
देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स और सफदरजंग अस्पताल के ऊपर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश कर कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने का सिलसिला शुरू किया गया और दिल्ली के हर अस्पतालों के ऊपर पुष्प वर्षा कर स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया.
मौसम बिगड़ने की वजह से कार्यक्रम में तेजी
कोरोना के शूरवीरों को सेना ने अपने अंदाज में शुक्रिया किया. तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक स्वास्थ्यकर्मियों को हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर सलामी देने का काम सुबह 8-9 बजे के बीच ही किया जाना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से इसे आगे बढ़ दिया गया. करीब सवा गयारह बजे से अस्पतालों के ऊपर पुष्प वर्षा किया गया. साथ ही अस्पताल परिसर में आर्मी बैंड द्वारा देशभक्ति भरे धुन बजाकर कोरोना वारियर्स स्वास्थ्यकर्मियों को सलामी दी गई.
एम्स के डॉ. ने कोरोना को बताया छुपा हुआ दुश्मन
एम्स के डॉ. जवाहर सिंह ने बताया कि कोरोना एक ऐसा छुपा हुआ दुश्मन है, जो महामारी फैलाकर लोगों की जानें ले रहा है. इस छुपे हुए दुश्मन का मुकाबला देश की सेना नहीं कर सकती है, क्योंकि ये अदृश्य हैं. स्वास्थ्यकर्मी ही छुपे हुए इस दुश्मन से लोहा ले सकते हैं और इन्हें पराजित भी कर सकते हैं. इस वक्त यही असली हीरो हैं, जो खामोशी के साथ दुश्मनों का सफाया करने में जुटे हुए हैं.
गंगाराम अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों को दिया सम्मान
सुबह करीब 11.45 बजे एयरफोर्स के जवानों ने सर गंगा राम हॉस्पिटल के ऊपर पुष्प वर्षा कर यहां के स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया. पूरे कार्यमराम के दौरान आर्मी का बैंड भी बजता रहा. इससे निकलने वाली देशभक्ति से ओतप्रोत धुन सुनकर माहौल में गरमाहट रही.