नई दिल्ली:देश में जहां एक तरफ दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं कुछ दुकानदारों की दिवाली फिकी पड़ती हुई नजर आ रही है. दरअसल दिल्ली में शुक्रवार को हुई बारिश से जगह-जगह फुटपाथ पर मिट्टी के दीए, मूर्तियां और सजावट के सामान बेचने वाले दुकानदारों की आमदनी पर काफी असर पड़ा. उन्हें उम्मीद थी कि धनतेरस के मौके पर उन्हें अच्छी कमाई होगी, लेकिन दिनभर बूंदाबांदी से लोग इन दुकानदारों तक उस संख्या में नहीं पहुंचे.
यहां के साकेत मार्केट में हर वर्ष लोग सड़क पर दुकान लगाते हैं, लेकिन इस बार बारिश के कारण उनकी आय उम्मीद से काफी कम रही, जिससे वे मायूस नजर आए. उन्होंने कहा कि छोटी दिवाली के अवसर पर उन्हें उम्मीद है कि बारिश न होने के कारण लोग बाजार में निकलेंगे और उनके नुकसान की कुछ भरपाई हो सकेगी. हालांकि शनिवार सुबह भी कम ही खरीदार दिखे. यहां दुकान लगाने वाले अनिल ने कहा कि मिट्टी का सामान होने से हमें काफी नुकसान हो रहा है. अगर बारिश न होती तो आय अच्छी होती.
वहीं एक महिला दुकानदार ने बताया कि बारिश के कारण सारा दिन टेंट लगाने और दुकान की चीजों की बारिश से सुरक्षा करने में ही निकल गया. हालांकि बारिश से प्रदूषण में तो कमी आई, लेकिन इसके कारण काफी सारा माल अब भी बचा हुआ है. इसमें खुद से बनाई गई चीजें भी शामिल हैं.