दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Rain in Delhi: राजधानी में बारिश से छोटे दुकानदारों की आय हुई प्रभावित, कहा- दिवाली की चमक हुई फीकी - diwali 2023

दिल्ली में शुक्रवार को बारिश से जहां एक तरफ प्रदूषण में कमी देखने को मिली, वहीं दूसरी तरफ छोटे दुकानदार इससे काफी प्रभावित हुए. उन्होंने बताया कि ग्राहकों के न आ पाने की वजह से उन्हें काफी नुकसान होता दिख रहा है. small shopkeepers affected due to rain, diwali 2023

small shopkeepers affected due to rain
small shopkeepers affected due to rain

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 11, 2023, 3:04 PM IST

छोटे दुकानदार दिखे मायूस

नई दिल्ली:देश में जहां एक तरफ दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं कुछ दुकानदारों की दिवाली फिकी पड़ती हुई नजर आ रही है. दरअसल दिल्ली में शुक्रवार को हुई बारिश से जगह-जगह फुटपाथ पर मिट्टी के दीए, मूर्तियां और सजावट के सामान बेचने वाले दुकानदारों की आमदनी पर काफी असर पड़ा. उन्हें उम्मीद थी कि धनतेरस के मौके पर उन्हें अच्छी कमाई होगी, लेकिन दिनभर बूंदाबांदी से लोग इन दुकानदारों तक उस संख्या में नहीं पहुंचे.

यहां के साकेत मार्केट में हर वर्ष लोग सड़क पर दुकान लगाते हैं, लेकिन इस बार बारिश के कारण उनकी आय उम्मीद से काफी कम रही, जिससे वे मायूस नजर आए. उन्होंने कहा कि छोटी दिवाली के अवसर पर उन्हें उम्मीद है कि बारिश न होने के कारण लोग बाजार में निकलेंगे और उनके नुकसान की कुछ भरपाई हो सकेगी. हालांकि शनिवार सुबह भी कम ही खरीदार दिखे. यहां दुकान लगाने वाले अनिल ने कहा कि मिट्टी का सामान होने से हमें काफी नुकसान हो रहा है. अगर बारिश न होती तो आय अच्छी होती.

वहीं एक महिला दुकानदार ने बताया कि बारिश के कारण सारा दिन टेंट लगाने और दुकान की चीजों की बारिश से सुरक्षा करने में ही निकल गया. हालांकि बारिश से प्रदूषण में तो कमी आई, लेकिन इसके कारण काफी सारा माल अब भी बचा हुआ है. इसमें खुद से बनाई गई चीजें भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-Blast In Delhi: दीपावली से पहले बड़ा हादसा, पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट, युवक की मौत

हालांकि बड़े कारोबारियों पर बारिश का कोई खास असर देखने को नहीं मिला. व्यापारी संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया की अनुमान है कि दिल्ली में धनतेरस के मौके पर करीब 15 हजार करोड़ रुपए का कारोबार हुआ. लोगों ने सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन, वाहन, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर बहीखाते आदि चीजों की जमकर खरीदारी की.

यह भी पढ़ें-Diwali 2023: दिवाली पर पटाखे फोड़ने से पहले पढ़ लें ये एडवाइजरी, जानें कैसे रहें सुरक्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details