दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में छज्जे का प्लास्टर गिरने से मचा हड़कंप, पति-पत्नी घायल - नोएडा पुलिस

नोएडा में छज्जे का प्लास्टर पति-पत्नी के ऊपर गिर गया. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल दोनों की स्थिति ठीक है.

नोएडा में छज्जे का प्लास्टर गिरने से मचा हड़कंप,
नोएडा में छज्जे का प्लास्टर गिरने से मचा हड़कंप,

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2023, 10:37 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के मामूरा के गली नंबर पांच स्थित एक मकान के छज्जे का प्लास्टर गिरने से दंपती घायल हो गए. पति के पैर में जबकि पत्नी के हाथ में चोट आई है. दोनों को नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस बल मौके पर मौजूद है. मामला नोएडा के थाना फेस 3 का है.

छज्जे का प्लास्टर गिरने से दंपती घायल:थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर शाम के करीब मामूरा स्थित छत्रपाल के मकान के छज्जे का प्लास्टर गिरने से नीचे खड़े दंपती बिहार निवासी दिनेश शाहा और रंजू देवी उसकी चपेट में आ गए. गनीमत रही कि प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा दोनों के सिर पर नहीं गिरा. जिस मकान में हादसा हुआ, वहां 22 कमरे हैं, जिसमें किरायेदार रहते हैं. दिनेश और रंजू दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं.

किरायेदार से हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. मकान करीब दस साल पुराना है. घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस मामले में घायल पक्ष की ओर से संबंधित थाने में कोई शिकायत नहीं आई है.

मीडिया सेल का बयान:गौतम बुद्ध नगर की कमिश्नरी की मीडिया सेल के प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि अस्पताल में भर्ती पति-पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों द्वारा छुट्टी दे दी गई है. किसी प्रकार की कानून व्यवस्था संबंधित समस्या मौके पर नहीं है. पीड़ित पक्ष द्वारा किसी प्रकार की कोई लिखित शिकायत किसी के खिलाफ नहीं दी गई है. पीड़ित पक्ष अगर शिकायत देता है तो जांच के उपरांत आवश्यक विधि कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Government School: मिड डे मील में जूस पीने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी, दर्जनों बीमार
  2. पड़ोसी ने शराब की बोतल से मारा है..., दिल्ली एम्स में गाजियाबाद के बच्चे की मौत के बाद वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details