नई दिल्ली: 4 जुलाई से हज यात्रा शुरू होने जा रही है और इसके लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हज यात्रा के दौरान हजारों यात्री दिल्ली एयरपोर्ट से गुजरेंगे. इसके लिए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सुरक्षा के लिए 6000 से ज्यादा जवानों की तैनाती की जाएगी. दिल्ली एयरपोर्ट से हज यात्रा के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से लाखों लोग जाते हैं.
हज यात्रा 2019: दिल्ली एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 6 हजार जवान - haj yatra
दिल्ली एयरपोर्ट से हज यात्रा के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से लाखों लोग जाते हैं, CISF के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि हज यात्रा के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 6000 जवान तैनात रहेंगे.
अलग-अलग हिस्से में 6000 जवान रहंगे तैनात
CISF के प्रवक्ता हेमंत सिंह ने बताया कि हज यात्रा के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 6000 जवान तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि इन 6000 जवानों को अलग-अलग हिस्सों में बांटा जाएगा. जिसमें एंट्रेस से लेकर सभी हिस्सों में जवान तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसके लिए पूरे बंदोबस्त किए गए हैं.
सीसीटीवी और डॉग-बम स्क्वायड भी रहेगा चौकन्ना
हेमंत सिंह ने बताया कि हज पर जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त किए गए हैं. इसके लिए डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम पूरी निगरानी करेगी. साथ ही सीसीटीवी कंट्रोल रूम में मौजूद जवान हर समय निगरानी रखेंगे. ताकि कोई भी अनहोनी भी होती है, तो उसे जांचा जा सके.