नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट (Rohini Court of Capital Delhi) आज बुधवार को जहांगीरपुरी हिंसा मामले (Jahangirpuri Violence Case) की सुनवाई करेगा. इस मामले में चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपिका सिंह (Chief Metropolitan Magistrate Deepika Singh) सुनवाई करेंगी. 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी में धार्मिक जुलूस निकालने के दौरान हिंसा हुई थी.
मामले में 28 जुलाई को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की क्राईम ब्रांच की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपिका सिंह ने सभी आरोपियों को पेश होने के लिए समन जारी किया था. दिल्ली पुलिस की क्राईम ब्रांच ने 14 जुलाई को चार्जशीट दाखिल किया था. दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में 37 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इनमें से दो नाबालिग भी शामिल हैं. इसमें दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद अंसार और तबरेज अंसारी को मुख्य साजिशकर्ता बताया है.
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 34, 186, 333, 332, 323, 436, 147, 148, 149 और 427 के अलावा आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाते हुए चार्जशीट दाखिल की.
इसे भी देखें :जहांगीरपुरी हिंसा : कोर्ट ने अंसार और सलीम चिकना को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा