नई दिल्लीः दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट आज एयरसेल-मैक्सिस डील मामले पर सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी और सीबीआई को जांच के लिए 1 फरवरी तक का समय दिया था. स्पेशल जज एमके नागपाल सुनवाई करेंगे. बता दें कि 2 दिसंबर 2020 को सुनवाई के दौरान सीबीआई और ईडी ने कहा था कि इस मामले की जांच के लिए दूसरे देशों को भेजा गया आग्रह पत्र अभी लंबित है.
सीबीआई और ईडी दोनों ने इस मामले पर जांच के लिए और समय की मांग की. उसके बाद कोर्ट ने 1 फरवरी तक जांच पूरी करने का निर्देश दिया. इसके पहले भी कोर्ट जांच पूरी करने के लिए समय दे चुका है. 3 नवंबर 2020 को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीआई और ईडी को जांच पूरी करने के लिए 2 दिसंबर तक का समय दिया था.
पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम हैं आरोपी
इस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम आरोपी हैं. 4 अगस्त 2020 को सीबीआई और ईडी ने जांच पूरी करने के लिए समय देने की मांग की थी, जिसके बाद कोर्ट ने 3 नवंबर 202 तक जांच पूरी करने की अनुमति दी थी. 20 फरवरी 2020 को भी कोर्ट ने सीबीआई और ईडी को जांच के लिए 4 मई 2020 तक का समय दिया था. लेकिन कोरोना संकट की वजह से इस मामले पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी. सीबीआई और ईडी ने 14 फरवरी 2020 को इस मामले की जांच से संबंधित स्टेटस रिपोर्ट दाखिल किया था.