नई दिल्ली:हाईकोर्ट ने फिल्म रामजन्मभूमि की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.जस्टिस विभू बाखरू ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कायम रहने का मतलब है कि लोगों को सहिष्णु बने रहना होगा.
इस शुक्रवार रिलीज हो रही है फिल्म
ये फिल्म इस शुक्रवारयानि 29 मार्च को रिलीज हो रही है.याचिका आखिरी मुगल बादशाह के वंशज होने का दावा करनेवाले प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तूसी ने दायर की थी.याचिका में कहा गया था कि फिल्म का टाइटल विवादित है और उसके कुछ हिस्से आपत्तिजनक हैं.इस फिल्म से देश हिंदू-मुसलमान के बीच दंगे भड़क सकते हैं.
तूसी का कहना था कि फिल्म रिलीज होने से देश का माहौल खराब हो सकता है और उनके खानदान की साख पर बट्टा लगेगा.सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा था कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कायम रहने का मतलब है कि लोगों को सहिष्णु बने रहना होगा.
आज सुबह सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग पर जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया.सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर दो हफ्ते बाद सुनवाई करने का आदेश दिया.