दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डार्क स्पॉट पर सियासत जारी, हारून युसूफ ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

दिल्ली कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने केजरीवाल सरकार पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार को पौने 5 साल बाद स्ट्रीट लाइट्स याद क्यों आई.

हारून यूसुफ ने केजरीवाल पर साधा निशाना

By

Published : Sep 25, 2019, 3:34 PM IST

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने हाल ही में राजधानी के डार्क स्पोर्ट और खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को लेकर सर्वे कराने की बात कही है, जिस पर दिल्ली कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार को पौने 5 साल बाद स्ट्रीट लाइट्स याद क्यों आई.

हारून युसूफ ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

दिल्ली सरकार अंधेरी जगहों को चिन्हित करने के लिए आरडब्ल्यू से मिलकर जानकारी इकट्ठी करेंगी. ताकि दिल्ली में बढ़ती दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके. दिल्ली कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने केजरीवाल सरकार पर प्रहार किया.

'साढ़े चार साल में नहीं था एक भी डार्क स्पॉट'
कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ ने कहां कि पिछले पौने 5 साल में केजरीवाल सरकार को एक भी डार्क स्पॉट, खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट नहीं मिली. इसका मतलब अब से पहले राजधानी दिल्ली में ना तो कोई डार्क स्पॉट था और ना ही अंधेरा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल चुनाव करीब आते ही लोगों को लुभाने की कोशिश में लगे हुए हैं. जिससे जनता का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हो.

हारून युसूफ ने ये भी कहा कि जनता उनके कार्यकाल को देख चुकी है और उनके काम को जान चुकी है कि वो कितना काम करते हैं. इसलिए आने वाले समय में ये साफ हो जाएगा कि केजरीवाल ने अपने कार्यकाल में कोई भी काम नहीं किया. फिलहाल केजरीवाल सरकार ने जिस तरीके से डार्क स्पॉट और स्ट्रीट लाइट को लेकर सर्वे की बात की है.देखना होगा कि बढ़ती दुर्घटनाओं को देखने के बाद चुनाव करीब आने से पहले यह डार्क स्पॉट,स्ट्रीट लाइट कब तक दुरुस्त होती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details