दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi NCR Weather: दिल्ली में बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि, फसल बर्बाद होने से किसान परेशान

दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला है. प‍िछले 24 घंटे में दिल्ली का अधिकतम तापमान 30.4 ड‍िग्री और न्‍यूनतम तापमान 17.2 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियम दर्ज किया गया. राजधानी के साथ-साथ नोएडा, गुरुग्राम और कई अन्य इलाकों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है.

दिल्ली में बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि
दिल्ली में बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि

By

Published : Mar 18, 2023, 5:12 PM IST

दिल्ली में बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से मौसम ने अचानक करवट बदली है. नोएडा और दिल्ली में शनिवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे. इस दौरान कई स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. अचानक हुए इस बदलाव से राजधानी समेत आसपास के इलाकों में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में राजधानी में तेजी से बढ़ रही गर्मी से लोगों को निजात मिलती दिखाई दे रही है. हालांकि खड़ी फसलों के लिए यह बारिश और ओले काफी नुकसानदेह साबित हो रहे हैं.

तेज बारिश के साथ गिरते ओले शहर में रहने वालो के मन में रोमांच पैदा जरूर कर रहा होगा, लेकिन यहां के किसानों को यह आफत के समान दिख रही है. दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े. इन ओलो का आकार काफी बड़ा है. इस के कारण से सड़क पर आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. साथ ही लोगों को सड़क पर गाड़ी चलाने में भी मुश्किल हो रही थी.

ये भी पढ़ें:Dirty water supply: दिल्ली के पॉश इलाके में गंदे पानी की समस्या से लोग परेशान, दिल्ली सरकार पर उठाए सवाल

बारिश से हुआ फसल का नुकसान:अचानक बारिश की वजह से बढ़ी ठंड ने दिल्ली और एनसीआर के लोगों को काफी राहत जरूर दी है, लेकिन खड़ी फसलों के लिए यह बारिश काफी नुकसानदेह साबित हो रही है. ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. जिस पौधे पर ओला गिरता है वह टूट कर नष्ट हो जाता है. साथ ही पकी हुई गेहूं में पानी भरने और साथ में हवा चलने से गेहूं की फसल गिर जाती है, जिससे पैदावार 50% से ज्यादा कम हो जाती है. किसानों का कहना है कि बारिश के साथ ओले पड़ने से खड़ी गेंहू, चना, सरसों की खड़ी फसलें बर्बाद हो गई. ऐसे में फिर दिल्ली के किसान एक बार फिर मुसीबतों में घिर गए हैं.

ये भी पढ़ें:Delhi Weather Update: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, तापमान में आई गिरावट

ABOUT THE AUTHOR

...view details