नई दिल्ली:किसान आंदोलन के चलते अलग-अलग बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. जिससे जो सामान रोजाना दिल्ली में आता था और दिल्ली से दूसरे राज्यों तक पहुंचता था वह चेन टूट गई है. ऐसे में ईटीवी भारत ने अलग-अलग बॉर्डर से ग्राउंड रिपोर्ट की.
दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित बड़ा बाजार जो लग्जरी गाड़ियों के स्पेयर पार्ट की होलसेल मार्केट है, जहां ना केवल दिल्ली बल्कि दूसरे राज्यों से भी ग्राहक सामान खरीदने के लिए आते हैं. ऑटो पार्ट्स के लिए मशहूर यह मार्केट जहां पर छोटी से लेकर बड़ी गाड़ी तक के स्पेयर पार्ट सस्ते दामों पर मिल जाते हैं. लेकिन व्यापारियों का कहना है कि पिछले 1 हफ्ते से ना तो सामान आ पा रहा है और ना ही दूसरे राज्यों में सप्लाई हो रहा है.
कश्मीरी गेट स्थित बड़ा बाजार से Ground Report किसान आंदोलन के चलते बॉर्डर पर की गई सीलिंग का असर अब दुकानदारों और व्यापारियों पर पड़ रहा है. जिसके चलते उन लोगों को गुजर-बसर करने के लिए अब दिल्ली देहात के गांव में खेतों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. यह नजारा आप बक्करवाला में खेतों का देख रहे हैं. जहां मंडी से सब्जी खरीदने वाले दुकानदार अब सीधा खेतों पर आकर सब्जी खरीदने को मजबूर हो रहे हैं.
बक्करवाला से Ground Report दिल्ली के शाफियाबाद बॉर्डर को भी पुलिस ने किसान आंदोलन के चलते बंद कर दिया है. अब लोगों को अपने ही घर में जाने के लिए दूसरी गलियों से घूम घूम कर जाना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस किसान आंदोलन के नाम पर लोगों को परेशान कर रही है. हालांकि इस इलाके में किसान नहीं रहते और ना ही यहां पर किसान इस बॉर्डर पर बैठे हुए हैं.
शाफियाबाद बॉर्डर से Ground Report