दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गोपाल राय का हिंसाग्रस्त इलाकों में दौरा, बोले- सरकारी खर्च पर कॉलोनियों में लगेंगे गेट - बाबरपुर विधान सभा

शुक्रवार को दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बाबरपुर विधानसभा का दौरा किया. उन्होंने हिंसा प्रभावित इलाकों में जाकर हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कॉलोनियों में सरकारी खर्च पर गेट लगवाए जाएंगे.

gopal rai visited babarpur over delhi violence
गोपाल राय का हिंसाग्रस्त इलाकों में दौरा

By

Published : Mar 6, 2020, 11:34 PM IST

नई दिल्ली: कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कॉलोनियों में सरकारी खर्चे से गेट लगवाए जायेंगे. गोपाल राय ने बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के साथ आपसी भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील भी की.

गोपाल राय का हिंसाग्रस्त इलाकों में दौरा

'जिन्हें सरकारी सहायता नहीं मिल रही नाम बताएं'

गोपाल राय ने कहा कि हिंसा पीड़ित लोगों को सरकार की तरफ से राहत पहुंचाने का काम चल रहा है. जिन लोगों को हिंसा की वजह से नुकसान हुआ है और उन्हें अभी तक सरकारी सहायता नहीं मिल पा रही है वो अपना नाम बताएं जिससे उन्हें भी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराईं जा सकें.

'सभी विभाग मिलकर कर रहे काम'

गोपाल राय ने कहा कि संबंधित जिलाधिकारी, एसडीएम, स्वास्थ्य विभाग, जल बोर्ड और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के जरिये हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने का काम चल रहा हैं. जो लोग जहां पर है, उन्हें वहीं पर सरकारी सुविधाएं देने का काम किया जा रहा है. जिससे लोगों को सहूलियत हो.

'कॉलोनियों में सरकारी खर्च पर लगेंगे गेट'

गोपाल राय ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर इन क्षेत्रों के लोगों ने बहुत सारी कॉलोनियों में गेट लगाने का अनुरोध किया हैं. सरकार जल्द ही इसका प्रावधान लाएगी और कॉलोनियों में सरकारी खर्चे पर गेट लगाए जाएंगे. कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बाबरपुर विधान सभा के अंतर्गत बलवीर नगर, ज्योति कालोनी, बाबरपुर, रामायण चौक, वेस्ट गोरख पार्क, न्यू जाफराबाद और जनता कालोनी में हिंसा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की.

उत्तर पूर्वी दिल्ली में पिछले दिनों हुई हिंसक वारदातों का बाबरपुर विधानसभा भी गवाह बनी. यहां भी हिंसक भीड़ ने जमकर अराजकता फैलाते हुए हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया था. तब से लगातार इलाके मे अमन बनाए रखने के लिए कोशिशें की जा रही हैं. खुद क्षेत्रीय विधायक और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री भी इसमें लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details