नई दिल्ली:सोने की तस्करी के मामले में आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर सीआईएसएफ (CISF) के जवानों ने दो तस्करों को पकड़ा है. आरोपितों के पास से 1.065 किलोग्राम सोने का पेस्ट बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 60 लाख से ज्यादा की बताई जा रही है. आरोपियों में से एक दोहा से एयर इंडिया की फ्लाइट से नई दिल्ली पहुंचा था.
सीआईएसएफ के दिल्ली हेडक्वार्टर से असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल और पीआरओ अपूर्व पांडेय ने बताया कि, आरोपी हवाई यात्री महेंद्र मंगलवार 14 नवंबर को दोहा से एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI-972 से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. यहां पहुंचते ही टर्मिनल-3 पर तैनात सीआईएसएफ के जवान की नजर उसके हाव भाव पर पड़ी, जो संदेह जनक लग रहा था.
इसके बाद उस संदिग्ध पर जवानों ने मैनुअल और टेक्निकल रूप से निगरानी रखने लगे. करीब दो घंटे बाद देखा गया कि एक विजिटर उस हवाई यात्री से मुलाकात कर रहा है. वह हवाई यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI-972 से दोहा से आईजीआई एयरपोर्ट आया था. कुछ देर बाद देखा की विजिटर और हवाई यात्री दोनों एक साथ वॉशरूम में चले गए. संदेह गहराने के बाद दोनों शख्स को सीआईएसएफ के निगरानी और खुफिया कर्मचारियों ने रोका. उनसे पूछताछ की गई और आगे की जांच के लिए सीआईएसएफ के ऑफिस ले जाया गया.
वहीं, छानबीन में उन्होंने गोल्ड तस्करी की बात को कबूल कर लिया. तलाशी में उनके पास से चार अंडाकार गोल्ड पेस्ट बरामद हुआ. जिसमे से 1.065 किलो गोल्ड का पेस्ट बरामद किया गया. जब्त गोल्ड की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 60 लाख से ज्यादा की बताई जा रही है. लीगल कार्रवाई के लिए दोनों आरोपियों को कस्टम अधिकारियों के पास आगे की छानबीन और जांच के लिए सौंप दिया गया है.