नई दिल्ली: भाजपा नेता और पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने अपनी सांसद निधि से दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपए और दिए हैं. सांसद ने इसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है और बताया है कि वे यह पैसा मेडिकल स्टाफ के लिए जरूरी इक्विपमेंट्स के लिए है.
कोरोना से जंग: BJP सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार को और 50 लाख दिए
पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने कोरोना से लड़ाई के लिए दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपए दिए हैं. गंभीर इससे पहले भी 50 लाख रुपये दे चुके हैं.
जरूरी इक्विपमेंट्स के लिए की मांग
गंभीर ने इस पत्र में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मांग का उल्लेख किया है कि दिल्ली में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को जरूरी इक्विपमेंट्स दिया जा सके. इसके लिए फंड की जरूरत है. गंभीर ने कहा है कि इन्हीं जरूरतों को पूरा करने के लिए मैं 50 लाख रुपए दे रहा हूं.
अब तक दो करोड़ दिए
इस पत्र में गौतम ने यह भी कहा है कि इसी उद्देश्य के लिए दो सप्ताह पहले भी मैंने 50 लाख रुपए दिए थे. गौर करने वाली बात यह भी है कि इससे पहले सांसद गौतम गंभीर कोरोना से लड़ाई के लिए केंद्र सरकार को अपनी दो साल की सैलरी पहले ही डोनेट कर चुके हैं. यानी गम्भीर अब तक दो करोड़ की राशि दे चुके हैं.