नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 वित्त पोषित कॉलेजों में फंड की समस्या एक बार फिर शुरू हो गई है. इस संबंध में दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) के अध्यक्ष प्रोफेसर राजीव रे ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने 12 वित्त पोषित कॉलेजों का फंड जल्द जारी करने की मांग की है, जिससे शिक्षकों और कर्मचारियों को सैलरी मिल सके और कॉलेज में रुके हुए काम भी सुचारू रूप से किया जा सके.
प्रोफेसर राजीव रे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे गए पत्र में कहा है कि पहले जारी किया गया फंड अपर्याप्त था, जिससे मई माह तक ही शिक्षकों और कर्मचारियों को सैलरी मिल सकी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कई कॉलेजों में तो मई महीने की भी पूरी सैलरी नहीं मिली है.
पढ़ें:DU में दाखिले की दौड़, ECA और स्पोर्ट्स में नहीं होंगे ट्रायल : कुलपति