दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी अपनी जीत को लेकर पहले से ही आश्वस्त, मुख्यालय में जश्न का पूरा इंतजाम - delhi ncr news

दिल्ली निगम चुनाव के वोटों की गिनती बुधवार सुबह 8 बजे से जारी है. अभी नतीजे आने में वक्त है, मगर आम आदमी पार्टी पहले से ही अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है. इसलिए जीत से पहले ही आप ने अपने कार्यालय में जीत का जश्न मानाने के लिए कई तरह के इंतजाम किए हैं.

d
d

By

Published : Dec 7, 2022, 9:16 AM IST

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव के नतीजों को लेकर दिल्ली में जीत के प्रति आश्वस्त आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में उसी अनुरूप तैयारियां की गई है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव नतीजे आने से ठीक एक दिन पहले जिस तरह दिल्ली की जनता को बधाई दी और पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद कहा. इसके बाद अब सबकी निगाहें आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर ही टिकी हुई है.

बुधवार को सुबह-सुबह मुख्यालय को सजाया संवारा गया. चुनाव नतीजे देखने के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं. तो "दिल्ली सरकार के बाद अब नगर निगम में भी 5 साल केजरीवाल" वाली होर्डिंग देखने को मिला. सुबह पार्टी के आला अधिकारी तो नहीं दिखे, लेकिन राजनीतिक मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को जश्न मनाने के इंतजाम गए हैं. वह सब आम आदमी पार्टी मुख्यालय में किया गया है. मीडिया के लिए अलग स्टैंड बनाए गए हैं. वहीं मंच से जो बड़े नेता कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे उसके लिए अलग स्टेज बनाया गया है. इस बार मुख्य बदलाव पार्टी मुख्यालय में नजर यह आया जोकि पिछले दिनों चुनाव प्रचार में भी देखने को मिला था.

पहले आम आदमी पार्टी अपने झंडे, पोस्टर, बैनर में सजावट के लिए सफेद व आसमानी रंग को बड़े पैमाने पर प्रयोग करती थी. वहीं अब पीले व नीले रंग के इस्तेमाल से सब कुछ तैयार किया गया है और इसे ही सजावट के तौर पर लगाया गया है.

आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में जश्न का पूरा इंतजाम

ये भी पढ़ें:MCD Result: शुरुआती रुझान में AAP 55, BJP 45 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे

बता दें, सोमवार को एमसीडी चुनाव के एग्जिट पोल भी जारी किए गए थे. इनमें से ज्यादातर में आप को सबसे बड़ी पार्टी बताया गया है. आजतक-एक्सिस माई इंडिया ने आप को 149-171 सीटें, बीजेपी को 69-91 सीटें और कांग्रेस को 3-7 सीटें दी हैं. टाइम्स नाउ-ईटीजी के एग्जिट पोल में आप को 146-156 सीटें, बीजेपी को 84-94 और कांग्रेस को 6-10 सीटें मिल रही हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details