दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में फलों और सब्जियों के दाम

सब्जियों और फलों के दाम (vegetable and fruits price) में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. चलिए जानते हैं दिल्ली के आजादपुर मंडी में फल और सब्जियों के रेट (Rates of fruits and vegetables in Azadpur Mandi) क्या हैं.

fruits and vegetables price in delhi
fruits and vegetables price in delhi

By

Published : Oct 31, 2022, 6:34 AM IST

नई दिल्ली:पूरे देश समेत राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रही महंगाई ने आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त भार डाला है. महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए परेशानी यह है कि वो क्या खाएं. अनाज, दाल और तेल के साथ सब्जियों और फलों के दाम भी दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं, जिसने आम आदमी की परेशानी को बढ़ा दिया है. हर दिन सब्जियों और फलों के दाम में बदलाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली के आजादपुर मंडी में फल और सब्जियों के रेट (vegetable and fruits price) क्या है. आइए जानते हैं-

सब्जियों के दाम-

सब्जी के नाम यूनिट न्यूनतम दाम अधिकतम दाम
आलू प्रति किलो 30 रुपये 42 रुपये
प्याज प्रति किलो 20 रुपये 32 रुपये
गोभी प्रति किलो 80 रुपये 100 रुपये
टमाटर प्रति किलो 48 रुपये 71 रुपये
पालक प्रति किलो 80 रुपये 100 रुपये
बैगन प्रति किलो 45 रुपये 68 रुपये
पत्ता गोभी प्रति किलो 40 रुपये 57 रुपये
कद्दू प्रति किलो 25 रुपये 36 रुपये
तोरी प्रति किलो 45 रुपये 65 रुपये
भिंडी प्रति किलो 40 रुपये 64 रुपये
करेला प्रति किलो 32 रुपये 44 रुपये
लौकी प्रति किलो 35 रुपये 53 रुपये
कटहल प्रति किलो 40 रुपये 61 रुपये
शिमला मिर्च प्रति किलो 60 रुपये 82 रुपये
नींबू प्रति किलो 100 रुपये 110 रुपये
अदरक प्रति किलो 90 रुपये 120 रुपये
लहसुन प्रति किलो 100 रुपये 105 रुपये
अरबी प्रति किलो 45 रुपये 69 रुपये

फलों के दाम-

फलों के नाम यूनिट मार्केट दाम रिटेल दाम शॉपिंग मॉल
सेब वाशिंगटन

प्रति किलो/

प्रति पीस

150 173-191 180-248
सेब शिमला

प्रति किलो/

प्रति पीस

100 115-127 120-165
सेब ग्रीन

प्रति किलो/

प्रति पीस

170 196-216 204-281
एवोकाडो

प्रति किलो/

प्रति पीस

230 265-292 276-380
केला मॉरिस

प्रति किलो/

प्रति पीस

19 22-24 23-31
केला रेगुलर

प्रति किलो/

प्रति पीस

39 45-50 47-64
खरबूजा

प्रति किलो/

प्रति पीस

29 33-37 35-48
शरीफा

प्रति किलो/

प्रति पीस

62 71-79 74-102
अंगूर (ब्लैक)

प्रति किलो/

प्रति पीस

70 81-89 84-116
अंगूर (ग्रीन)

प्रति किलो/

प्रति पीस

80 92-102 96-132 लीची

प्रति किलो/

प्रति पीस

220 253-279 264-363 आम (Ripe)

प्रति किलो/

प्रति पीस

120 138-152 144-198 आम (Unripe)

प्रति किलो/

प्रति पीस

134 154-170 161-221 संतरा

प्रति किलो/

प्रति पीस

59 68-75 71-97 संतरा इंपोर्टेड

प्रति किलो/

प्रति पीस

71 82-90 85-117 अनार

प्रति किलो/

प्रति पीस

130 150-165 156-215 अन्नानास

प्रति किलो/

प्रति पीस

40 46-51 48-66 सपोटा

प्रति किलो/

प्रति पीस

50 58-64 60-83 तरबूज

प्रति किलो/

प्रति पीस

27 31-34 32-45

फलों और सब्जियों के बढ़ते दाम से न केवल ग्राहक बल्कि दुकानदार भी उतने ही परेशान हैं. ग्राहक परेशान हैं कि वे इस महंगाई में कैसे और कितनी मात्रा में फल और सब्जी खरीदें कि उनके बजट पर इसका असर कम से कम पड़े, तो वहीं दुकानदार परेशान हैं कि बिक्री कम होने के चलते उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई फलों और सब्जियों की कीमतें थर्ड पार्टी से ली गई हैं. इसलिए तकनीकी गड़बड़ी की गुंजाइश है. कीमतों में अंतर मिलने पर ETV Bharat उत्तरदायी नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details