नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के गहने चुराने वाली और लोगों की जेबतराशी करने वाली चार महिलाओं को मेट्रो पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिलाओं से चोरी के 5 लाख के गहने बरामद किए हैं. मेट्रो पुलिस का कहना है कि ये महिलाएं व्यस्त मेट्रो स्टेशनों पर पीक आवर में लोगों की जेब तराशी करती हैं. जिस वक्त मेट्रो में लोग ड्यूटी आते जाते समय जल्दबाजी में रहते हैं उस वक्त ये महिलाएं ज्यादा वारदातें करती हैं.
ये महिलाएं ज्यादातर वारदातें इंटरचेंज मेट्रो स्टेशनों पर करती हैं. आरोपी महिलाओं की पहचान दिल्ली के फरीदपुर निवासी सविता, रेखा, माया और कौशल्या के रूप में हुई है. इस गिरफ्तारी से पुलिस ने इस तरह की आठ वारदातों का खुलासा करने का दावा किया है. डीसीपी मेट्रो डॉ जी रामगोपाल नाइक ने बताया कि 2 सितंबर को एक महिला ने दिल्ली मेट्रो पुलिस को शिकायत की थी कि वह करोल बाग से कीर्ति नगर के लिए जा रही थी तभी किसी महिला ने उनका बैग चुरा लिया.
उनके बैग में सोने का कंगन भी था. पीड़िता की शिकायत पर मेट्रो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू की. पुलिस ने पीड़िता द्वारा बताए गए मेट्रो स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पाया कि चार महिलाएं पीड़िता के आसपास दिख रही हैं. उनमें से एक ने उनका बैग धीरे से चुरा लिया. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के माध्यम से महिलाओं के अंतिम मेट्रो स्टेशन का पता लगाया और फिर उससे उनका पता चला.