नई दिल्ली:दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (Delhi and District Cricket Association) चुनाव को लेकर कुछ ही दिन शेष है. DDCA चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेजी से चल रहा है. वहीं सचिव पद पर चुनावी मैदान में उतरे पूर्व रणजी खिलाड़ी सिद्धार्थ साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि वह और उनकी टीम DDCA और क्रिकेट को बेहतर बनाने के साथ फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए चुनावी मैदान में उतरी है. उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ी उनके लिए प्राथमिकता हैं. इसके अलावा वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं.
सिद्धार्थ ने कहा कि क्रिकेट और खिलाड़ी प्राथमिकता हैं. क्रिकेट को बेहतर बनाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं. साथ ही कहा कि क्लब की सुविधा को भी बेहतर बनाया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कई बार खिलाड़ी अच्छा नहीं खेल पाते हैं और वह टीम से ड्राप कर दिए जाते हैं. उसके बाद वह तनाव में आ जाते हैं.
ये भी पढ़ें-फिरोजशाह कोटला में होगा विराट कोहली स्टैंड, अनावरण के समय टीम रहेगी मौजूद