दिल्ली

delhi

मनी लांड्रिंग मामला: तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद केडी सिंह की न्यायिक हिरासत बढ़ी

By

Published : Feb 18, 2021, 10:01 AM IST

तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद केडी सिंह को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 1 मार्च तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ईडी ने केडी सिंह को लोगों से धोखाधड़ी करने और मनी लांड्रिंग के मामले में 12 जनवरी की रात में गिरफ्तार किया था.

Former MP KD Singh sent to judicial custody
राऊज एवेन्यू कोर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लोगों से धोखाधड़ी करने और मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद केडी सिंह को 1 मार्च तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

केडी सिंह ने अपनी दूसरी कंपनियों में पैसे डाले

पिछले 13 जनवरी को कोर्ट ने केडी सिंह को ईडी हिरासत में भेजा था. केडी सिंह को 14 दिनों की ईडी हिरासत के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. केडी सिंह को ईडी ने 12 जनवरी की रात में गिरफ्तार किया था. ईडी की ओर से वकील एनके माटा ने कहा था बैंक स्टेटमेंट से पता चलता है कि केडी सिंह ने अपनी दूसरी कंपनियों में पैसे डाले.


2019 में मारा गया था छापा
सितंबर 2019 में ईडी ने अलकेमिस्ट ग्रुप की 14 कंपनियों के ठिकानों पर छापा मारा था.अलकेमिस्ट ग्रुप केडी सिंह के पुत्र करनदीप सिंह चलाते हैं. छापे के दौरान ईडी ने जो दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए थे, उनसे संदेहास्पद लेन-देन का पता चला. दिल्ली में केडी सिंह के आवास पर छापे के दौरान 32 लाख रुपये नगदी और दस हजार डॉलर की विदेशी मुद्रा बरामद की गई थी.

अच्छे रिटर्न का झांसा देकर ठगी करने का आरोप

कोलकाता पुलिस की ओर से केडी सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने 2018 में मनी लांड्रिंग के तहत जांच शुरु की थी. केडी सिंह और उनके बेटे पर आरोप है कि उन्होंने अलकेमिस्ट टाउनशिप इंडिया लिमिटेड और दूसरी सहयोगी कंपनियों के नाम पर हजारों लोगों के साथ धोखाधड़ी की. इन कंपनियों में निवेश के नाम पर लोगों से बड़ी मात्रा में धन ऐंठा गया.

ये भी पढ़ें:-किसानों का 'रेल रोको' आंदोलन आज, रेलवे ने किए खास इंतजाम

लोगों से कहा गया कि उनके निवेश से प्लॉट और फ्लैट बुक किए जाएंगे और बदले में उन्हें अच्छा रिटर्न मिलेगा. इन कंपनियों के नाम पर जो रकम लोगों से ऐंठी गई उसे दूसरी कंपनियों में डाल दिया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details