नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक को लेकर दिल्ली के व्यापारी उत्साहित हैं. अगले महीने 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में शिखर सम्मेलन होगा. सम्मेलन के कुछ दिन पहले ही काफी मेहमान दिल्ली आ जाएंगे और कुछ दिन बाद तक ठहर सकते हैं. दिल्ली के व्यापारी चाहते हैं कि ये मेहमान दिल्ली के बाजारों में आएं और यहां के खानपान, कपड़े, फुटवियर और गिफ्ट्स आइटम्स की खरीददारी करें.
ये भी पढ़ें: G20 Summit: 'चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल' 17 सितंबर को, जी20 सम्मेलन को लेकर बढ़ाए डेट्स
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने 10 बाजारों की सूची तैयार की है, जहां विदेशी मेहमानों को खास तौर से घुमाया-फिराया जा सकता है. इस लिस्ट को पत्र के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा गया है. चिट्ठी की कॉपी उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी भेजी गई है. CTI के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि नई दिल्ली जिले के बाजारों को बंद किया जा रहा है, जो ठीक नहीं है. 10 बाजारों में नई दिल्ली के बाजार भी शामिल हैं.