दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के 10 बाजारों में आ सकते हैं विदेशी मेहमान, CTI ने 10 फेमस मार्केट की सूची तैयार की

जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली के 10 बाजारों में विदेशी मेहमान आ सकते हैं. चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने 10 फेमस मार्केट की सूची तैयार की है जहां इन विदेश मेहमानों को घुमाया जा सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 24, 2023, 1:29 PM IST

नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक को लेकर दिल्ली के व्यापारी उत्साहित हैं. अगले महीने 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में शिखर सम्मेलन होगा. सम्मेलन के कुछ दिन पहले ही काफी मेहमान दिल्ली आ जाएंगे और कुछ दिन बाद तक ठहर सकते हैं. दिल्ली के व्यापारी चाहते हैं कि ये मेहमान दिल्ली के बाजारों में आएं और यहां के खानपान, कपड़े, फुटवियर और गिफ्ट्स आइटम्स की खरीददारी करें.

ये भी पढ़ें: G20 Summit: 'चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल' 17 सितंबर को, जी20 सम्मेलन को लेकर बढ़ाए डेट्स

चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने 10 बाजारों की सूची तैयार की है, जहां विदेशी मेहमानों को खास तौर से घुमाया-फिराया जा सकता है. इस लिस्ट को पत्र के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा गया है. चिट्ठी की कॉपी उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी भेजी गई है. CTI के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि नई दिल्ली जिले के बाजारों को बंद किया जा रहा है, जो ठीक नहीं है. 10 बाजारों में नई दिल्ली के बाजार भी शामिल हैं.

ये मार्केट किसी न किसी वजह से विख्यात हैं. यदि डेलीगेशन बाजारों में आएगा, तो सरकार और प्रशासन के साथ व्यापारी हर तरह का सहयोग करने को तैयार हैं. CTI ने पत्र में 10 बाजारों खान मार्केट, चाणक्यपुरी में मालचा मार्केट, बंगाली मार्केट, कनॉट प्लेस, सरोजिनी नगर मार्केट, जनपथ मार्केट, चांदनी चौक, करोल बाग, कमला नगर और लाजपत नगर और उनकी खूबियों के बारे में लिखा है.

खान मार्केट में लग्जरी सामान और रेस्टोरेंट्स के लिए मशहूर है. चाणक्यपुरी में मालचा मार्केट में विदेशी दूतावास के गेस्ट और परिवार खाने-पीने जाते रहे हैं. वहीं
दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस अपनी खूबसूरती, ब्रांडेड कपड़े, रेस्टोरेंट्स, फुटवियर्स, सिनेमा हॉल, स्ट्रीट फूड के लिए जाना जाता है.

ये भी पढ़ें: G-20 Summit : शिखर सम्मेलन के दौरान सार्वजनिक अवकाश पर क्या बोल रहे व्यापारी नेता, जानें...

ABOUT THE AUTHOR

...view details