मृतकों के पीड़ित परिवार वालों ने जब ईटीवी भारत की टीम से बातचीत की तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस दर्दनाक हादसे के लिए जो भी दोषी है, उसे सजा मिलनी चाहिए. हम लोगों ने अपने परिवार के लोग खोए हैं, जिनकी कमी पूरी नहीं की जा सकती.
दिल्ली अग्निकांड: दोबारा अनाज मंडी के उसी इमारत में लगी आग - delhi fire updates
14:36 December 09
14:35 December 09
ईटीवी भारत से बुजुर्ग साबिर अपने बेटे मुखिया का शव लेने के लिए सुबह 8 बजे से शव गृह के सामने बैठे हैं. आंखों में आंसू सूख चुके हैं और उम्मीद भी टूटती दिख रही है कि सरकार या अस्पताल की तरफ से शव लेकर जाने के लिए कोई सुविधा मिलेगी. ईटीवी भारत से बातचीत में भावुक होते हुए साबिर ने कहा कि उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है, अगर बेटे का शव नहीं पहुंचा, तो वी भी रो-रो कर मर जाएगी.
14:33 December 09
अब लोग अपने परिजनों का शव लेने के लिए अस्पताल के शवगृह के बाहर इंतजार कर रहे हैं.
14:33 December 09
रविवार को अनाज मंडी में हुए हादसे में मरने वाले लोगों के शव का पोस्टमार्टम मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के शव गृह में किया जा रहा है. यहां पर खुद दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन मौजूद हैं ताकि मृतकों के परिवार को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम चल रहा है. इन शवों का उनके घर भिजवाने का काम एवं तमाम इंतजाम दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे हैं.
11:05 December 09
स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह अचानक उसी मकान से धुआं निकलने लगा. जिसके बाद दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई. आग की सूचना मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला सतर्क हो गया और मौके पर दमकल की 5 गाड़ियों को भेजा गया.
08:44 December 09
दमकल विभाग का कहना है कि तीसरी मंजिल से धुआं उठता देख यहां के लोगों ने कॉल कर जानकारी दी.
08:25 December 09
दिल्ली अग्निकांड: दोबारा अनाज मंडी के उसी इमारत में लगी आग
नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में एक बार फिर से उसी इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लग गई है. मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गई. बता दें कि रविवार को उसी इमारत में आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई थी.