नई दिल्लीःदिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए कुछ ही देर में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पाचवीं कटऑफ जारी कर दी जाएगी. वहीं डीयू से संबद्ध रामानुजन कॉलेज की ओर से पांचवी कटऑफ जारी कर दी गई है. जिसके मुताबिक सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए रामानुजन कॉलेज में दाखिले के अवसर लगभग खत्म हो गए हैं.
रामानुजन कॉलेज की ओर से पांचवी कट ऑफ जारी यहां पर सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए केवल पांच पाठ्यक्रम बीए ऑनर्स इंग्लिश, बीए ऑनर्स हिंदी, बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस, बीएससी ऑनर्स एनवायरमेंटल साइंस और बी. वॉक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में ही दाखिले का अवसर हैं. लेकिन आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए अभी भी दाखिले का अवसर खुला हुआ है.
सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए इन पाठ्यक्रम में दाखिले का अवसर
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध रामननुज कॉलेज में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए दाखिले के लिए शेष बचे पांच पाठ्यक्रम में बीए ऑनर्स इंग्लिश की कटऑफ 92.75 फीसदी, बीए ऑनर्स हिंदी 78 फीसदी, बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस 92.75 फीसदी, बीएससी ऑनर्स एनवायरमेंटल साइंस 86 फीसदी और बी. वॉक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की कट ऑफ 86 फीसदी निर्धारित की गई है. लेकिन आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए अभी भी दाखिले का अवसर खुला हुआ है.
9 नवंबर से ले सकेंगे एडमिशन
बता दें कि पांचवी कट ऑफ के आधार पर इच्छुक छात्र 9 नवंबर सुबह 10 बजे से 11 नवंबर शाम 5:00 बजे तक एडमिशन ले सकेंगे. इसके अलावा छात्र पांचवी कट ऑफ के आधार पर एडमिशन फीस 13 नवंबर रात 11:59 मिनट तक जमा करा सकेंगे. बता दें इस वर्ष कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से दाखिला प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन है.