दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मंगोलपुरी में कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, गाड़ी काटकर किया गया रेसक्यू - सड़क हादसा

दिल्ली के मंगोलपुरी में भीषण सड़क हादसा हो गया. कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर में 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ट्रक और कार में हुई भीषण टक्कर

By

Published : Mar 3, 2019, 10:27 PM IST

नई दिल्ली:मंगोलपुरी इलाके में बीती रात भीषण सड़क हादसे में एक क्रेटा कार ट्रक में जा घुसी. हादसाइतना भीषण था कि कार में सवार तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. इन तीनों को दमकल विभाग ने रेस्क्यू कर बचाया.

घायलों को रोहिणी के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. जानकारी के मुताबिक ट्रक किनारे खड़ाथा, जबकिपीछे से तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी इससे जा टकराई. अनुमान लगाया जा रहा है कि गाड़ी की स्पीड ज्यादा थी और बारिश के कारण कार अनियंत्रित होकर चालक के कंट्रोल से बाहर हो गई.

तेज रफ्तार एक बार फिर कहर बनकर टूटी

गाड़ी काटकर निकाला बाहर

दुर्घटना की सूचनाराहगीरों ने पुलिस को दी. तुरंत दमकल विभाग और पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.एक युवक कार में बुरी तरह फंस गया, जिसके बाद उसे रेस्क्यू करके निकालना पड़ा. फिलहाल तीनों रोहिणी के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में भर्ती हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details