नई दिल्ली:मंगोलपुरी इलाके में बीती रात भीषण सड़क हादसे में एक क्रेटा कार ट्रक में जा घुसी. हादसाइतना भीषण था कि कार में सवार तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. इन तीनों को दमकल विभाग ने रेस्क्यू कर बचाया.
घायलों को रोहिणी के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. जानकारी के मुताबिक ट्रक किनारे खड़ाथा, जबकिपीछे से तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी इससे जा टकराई. अनुमान लगाया जा रहा है कि गाड़ी की स्पीड ज्यादा थी और बारिश के कारण कार अनियंत्रित होकर चालक के कंट्रोल से बाहर हो गई.