नई दिल्ली: दिल्ली में जंतर मंतर पर बुधवार को पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग जगहों से किसान और सैनिक पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि सरकार ने हमारे और किसान भाइयों के साथ धोखा किया है. एमएसपी के मुद्दे पर कोई कदम नहीं उठाया गया है. वहीं पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल नहीं किया जा रहा है.
इस दौरान प्रदर्शनकारी किसान और पूर्व सैनिकों ने संसद का घेराव करने के लिए जाने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने उन्हें रोककर काफी देर तक समझाया, जिसके बाद वे शांत हुए. पूर्व सैनिक सरकार द्वारा हाल ही में जेसीओ व अन्य रैंक के लिए की गई पेंशन वृद्धि में विसंगतियों से पूर्व सैनिकों में रोष है. साथ ही वे वन रैंक वन पेंशन- 2 का भी विरोध कर रहे हैं. उनकी मांग है कि इस पर सरकार दोबारा विचार करे ताकि सभी रैंक के पूर्व सैनिकों की पेंशन में बढ़ोतरी हो.