दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन में स्पार्किंग के साथ धमाका, मेट्रो सेवा हुई प्रभावित - DMRC

आशंका जताई जा रही है कि बारिश के चलते ऐसा हुआ. इसकी वजह से ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवा बाधित हुई. डीएमआरसी के इंजीनियर इसे ठीक करने में जुटे हुए हैं.

मेट्रों में तकनीकी खराबी

By

Published : May 14, 2019, 2:20 AM IST

नई दिल्ली: सोमवार रात हुई बारिश के दौरान कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन पर ओवरहेड वायर (ओएचई) में अचानक स्पार्किंग के साथ जोरदार धमाका हुआ. इसकी वजह से मेट्रो सेवा प्रभावित हुई.

4 लाईनों पर आई खराबी
खबर लिखे जाने तक ओएचई को ठीक करने का काम चल रहा था. इसके अलावा 7 घंटे के भीतर 4 अन्य लाइनों में भी सोमवार को खराबी आई. हालांकि उन्हें कुछ ही देर में ठीक कर लिया गया.

मेट्रो सेवा हुई प्रभावित

नोएडा से द्वारका के बीच समस्या
जानकारी के अनुसार रात लगभग 10 बजे नोएडा से द्वारका के बीच चलने वाली ब्लू लाइन पर ओवरहेड वायर में ये समस्या आई. कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन पर अचानक ओवरहेड वायर में स्पार्किंग होने लगी जिसकी वजह से वहां धमाके की आवाज सुनी गई.

आशंका जताई जा रही है कि बारिश के चलते ऐसा हुआ. इसकी वजह से ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवा बाधित हुई. डीएमआरसी के इंजीनियर इसे ठीक करने में जुटे हुए हैं.

तकनीकी खराबी से धीमी रफ्तार
दोपहर लगभग 3 बजे मेट्रो की वायलेट लाइन पर राजा नाहर सिंह से बदरपुर के बीच सिग्नल में खराबी के चलते मेट्रो सेवा प्रभावित रही. इसे ठीक करने में लगभग 20 से 25 मिनट का समय लगा. इस दौरान इस सेक्शन पर मेट्रो की रफ्तार धीमी रही.

शाम लगभग 7 बजे मैजेंटा लाइन पर बॉटनिकल गार्डन से जनकपुरी की तरफ तकनीकी खराबी के चलते मेट्रो को धीमी रफ्तार से चलाना पड़ा.

मरम्मत में 20-25 मिनट लगा
इसके बाद रात लगभग 8 बजे रेड लाइन पर कश्मीरी गेट से शहीदी स्थल के बीच मेट्रो सेवा में दिक्कत रही, हालांकि कुछ ही देर में इसे भी ठीक कर लिया गया.
रात लगभग 9 बजे पिंक लाइन पर मजलिस पार्क से मयूर विहार के बीच सिग्नल में खराबी आने के चलते इस लाइन पर मेट्रो की रफ्तार धीमी रही. इसे ठीक करने में लगभग 20 से 25 मिनट का समय लगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details