दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजधानी दिल्ली में हुई बाइक एम्बुलेंस की शुरुआत

नई दिल्ली: तंग गलियों की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाती. इसकी वजह से कई बार गंभीर रूप से बीमार लोगों तक समय पर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं पहुंचती. इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने आज बाइक एम्बुलेंस की शुरुआत की है.

By

Published : Feb 7, 2019, 9:57 PM IST

दिल्ली में बाइक एम्बुलेंस की शुरुआत

अभी सिर्फ पूर्वी दिल्ली के लिए बाइक एम्बुलेंस की सेवा शुरू की गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली सचिवालय से आज बाइक एम्बुलेंस की सेवा शुरू की. दोनों ने हरी झंडी दिखाकर इन बाइक एम्बुलेंस को रवाना किया.

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरुआत
अभी दिल्ली सरकार इसे एक साल के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू कर रही है. उसके बाद पूरी दिल्ली में यह सेवा शुरू की जाएगी. इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तंग गलियों तक एम्बुलेंस को और स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से या बाइक एम्बुलेंस की सेवा शुरू की जा रही है.

मरीज तक आसानी से पहुंचेगी सूचना
कैट से जुड़े एक अधिकारी राणा ने बताया कि इस बड़े में 16 एम्बुलेंस हैं जिन पर मेडिकली ट्रेंड सवार होंगे. सूचना मिलने पर वे जल्दी मौके पर पहुंचेंगे और स्थिति के अनुसार मरीज की फर्स्ट एड करेंगे. अगर गंभीर स्थिति हुई तो वे बड़े एम्बुलेंस को सूचना देंगे और इस तक मरीज को पहुंचाएंगे. इन एम्बुलेंसे में फर्स्ट एड का सारा समान उपलब्ध है. साथ ही इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर भी रखा गया है.

लोगों को मिलेगी राहत
बताया गया कि इन एम्बुलेंसेज की कीमत बाइक समेत करीब 1 लाख 20 हजार रुपये है. दिल्ली सरकार की शुरू की गई इस खास एम्बुलेंस सेवा को आगामी चुनावों की तैयारी के एक कदम के रूप में भी देखा जा रहा है, हालांकि मानवीय रूप से यह सेवा बहुत महत्वपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details