दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के ट्रेड फेयर में आज से आम लोगों की एंट्री हुई शुरू, 27 तक चलेगा मेला

देश की राजधानी दिल्ली के ट्रेड फेयर (delhi Trade fair) में शनिवार से आम लोगों की एंट्री शुरू हो गई. आज से आम जनता टिकट लेकर इस मेले में जाकर घूम सकती है और खरीददारी कर सकती है. ये मेला 27 नवंबर तक चलेगा (continues till 27th). मेले में कैसे क्या इंतजाम किया गया है, पहले इसके बारे में पूरी तरह से जान लें.

दिल्ली के ट्रेड फेयर में आज से आम लोगों की एंट्री हुई शुरू
दिल्ली के ट्रेड फेयर में आज से आम लोगों की एंट्री हुई शुरू

By

Published : Nov 19, 2022, 10:01 AM IST

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित ट्रेड फेयर में शनिवार से आम लोगों की एंट्री शुरू हो गई. इंडिया ट्रेड प्रोमोशन आर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) के तत्वावधान में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया है. इस बार ट्रेड फेयर की थीम वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल है. शुरू के चार दिन बिजनेस क्लास के लिए रहे और शनिवार से आम लोगों के लिए फेयर का दरवाजा खोल दिया गया है. ट्रेड फेयर का आयोजन 73 हजार वर्ग मीटर में किया जा रहा है. जिसमें करीब 2500 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. आईटीपीओ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, व्यापार मेले के लिए टिकट और सुरक्षा सावधानियां को देखते हुए प्रगति मैदान के किसी भी गेट और सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर टिकट काउंटर की सुविधा नहीं है. प्रगति मैदान के अंदर किसी भी वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं है.

67 मेट्रो स्टेशन पर टिकट खरीद सकते हैं :आईटीपीओ की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं. इसके अलावा 67 चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर भी टिकट उपलब्ध हैं. शनिवार, रविवार , सार्वजनिक अवकाश पर टिकट की कीमत 150 रुपये, सामान्य दिनों में वयस्क का टिकट की कीमत 80 रुपये. सप्ताह के अंत और राजपत्रित अवकाश के दिन बच्चे के टिकट की कीमत 60 रुपये, सामान्य दिनों में बच्चे के टिकट की कीमत 40 रुपये और वरिष्ठ नागरिक एवं विशेष रूप से विकलांग (दिव्यांग) नि:शुल्क है.

ये भी पढ़ें :-पाकिस्तान को गोपनीय दस्तावेज मुहैया कराने वाले ड्राइवर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार


पार्किंग यहां उपलब्ध है :इस वर्ष आगंतुकों के प्रवेश की सुविधा केवल गेट नंबर 4 ( भैरों रोड पर ) और गेट नंबर 10 ( सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के माध्यम से ही होगी. प्रगति मैदान के अंदर वाहन की कोई पार्किंग नहीं है. आगंतुकों के लिए भैरों रोड पर सशुल्क (पेड) पार्किंग उपलब्ध है. आगंतुकों और प्रदर्शकों की सुविधा के लिए मंडी हाउस से गेट नंबर 4, गेट नंबर 10 ( सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 4, आईपी डिपो आईटीओ से गेट नंबर 4, भैरों पार्किंग से गेट नंबर 4 तक राउंड रॉबिन बस सर्विस वन की सुविधा प्रदान की जा रही है. व्यापार मेले में भीड़ के कारण मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड और पुराना किला रोड पर मेले के दिनों में ट्रैफिक जाम की उम्मीद रहती है. व्यापार मेले में नहीं आने वाले लोगों को सलाह है कि भीड़-भाड़ से बचने के लिए वैकल्पिक यातायात मार्ग अपनाएं. सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को सलाह दी जाती है कि वे लावारिस वस्तुओं को न छुएं , क्योंकि यह खतरनाक हो सकती हैं. यहां पर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जरूरत के समय लोगों की मदद के लिए पुलिस की निरंतर मौजूदगी रहेगी. लोग पुलिस सहायता और यातायात के मुद्दों के लिए दूरभाष नं. 100 और 1095 पर कॉल कर सकते हैं. 24 घंटे कंट्रोल रूम नं : 70651827921 पुलिस थाना गेट नंबर 5 बी के पास बनाया गया है.


ये भी पढ़ें :-टिकट बेचने के आरोप में AAP विधायक के साले सहित दो लोग 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

ABOUT THE AUTHOR

...view details