नई दिल्ली: दिल्ली के निजी स्कूलों में आठवीं पास कर चुके छात्रों का स्टेटस अब स्कूल प्रशासन को शिक्षा विभाग को मुहैया कराना होगा. ईडब्ल्यूएस डीजी कैटेगरी के तहत निजी स्कूलों में पढ़ाई कर चुके छात्र, जो आठवीं पास हैं. वह आगे उसी स्कूल में शिक्षा ले रहे हैं या फिर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं. इस संबंध में पूर्ण जानकारी देने के लिए सभी निजी स्कूलों को शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया है.
फीस जमा न करने से बच्चों ने सरकारी स्कूलों में लिया दाखिला:दरअसल, जिन छात्रों ने निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस डीजी कैटेगरी के तहत आठवीं तक फ्री में शिक्षा ली और जब वह आठवीं पास कर नौवीं क्लास में गए, तो उन पर निजी स्कूलों के प्रमुखों द्वारा प्रेशर बनाया गया कि वह सामान्य कैटेगरी के तहत आने वाले छात्रों की तरह फीस जमा कराएं. इस कारण इन बच्चों ने फीस जमा न करने की वजह से निजी स्कूलों से नाम कटवा लिया या फिर सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया, जबकि, उन्हें उसी स्कूल में ईडब्ल्यूएस डीजी कैटेगरी के तहत ही शिक्षा मिलनी थी. अब शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक परिपत्र भी जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग ने अपने परिपत्र में कक्षा 8 उत्तीर्ण करने के बाद ईडब्ल्यूएस/डीजी/सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी के छात्रों की मौजूदा स्थिति क्या है. पत्र में निजी स्कूलों से सत्र 2021-22 के लिए आठवीं पास छात्रों का स्टेटस मांगा गया है. यह जानकारी सरकार की जमीन पर चल रहे निजी स्कूलों से मांगी गई है.