दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi private schools: 8वीं पास EWS DG छात्रों का 24 अप्रैल तक बताएं स्टेटस: शिक्षा विभाग

दिल्ली शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों में 8वीं पास EWS DG छात्रों का स्टेटस बताने का निर्देश जारी किया है. इस जानकारी को एक फॉर्मेट में संलग्न कर 24 अप्रैल तक शिक्षा विभाग में जमा कराने का आदेश है. शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों को 8वीं पास EWS DG छात्रों का स्टेटस बताने के दिए निर्देश

दिल्ली शिक्षा विभाग
दिल्ली शिक्षा विभाग

By

Published : Apr 13, 2023, 12:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के निजी स्कूलों में आठवीं पास कर चुके छात्रों का स्टेटस अब स्कूल प्रशासन को शिक्षा विभाग को मुहैया कराना होगा. ईडब्ल्यूएस डीजी कैटेगरी के तहत निजी स्कूलों में पढ़ाई कर चुके छात्र, जो आठवीं पास हैं. वह आगे उसी स्कूल में शिक्षा ले रहे हैं या फिर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं. इस संबंध में पूर्ण जानकारी देने के लिए सभी निजी स्कूलों को शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया है.

फीस जमा न करने से बच्चों ने सरकारी स्कूलों में लिया दाखिला:दरअसल, जिन छात्रों ने निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस डीजी कैटेगरी के तहत आठवीं तक फ्री में शिक्षा ली और जब वह आठवीं पास कर नौवीं क्लास में गए, तो उन पर निजी स्कूलों के प्रमुखों द्वारा प्रेशर बनाया गया कि वह सामान्य कैटेगरी के तहत आने वाले छात्रों की तरह फीस जमा कराएं. इस कारण इन बच्चों ने फीस जमा न करने की वजह से निजी स्कूलों से नाम कटवा लिया या फिर सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया, जबकि, उन्हें उसी स्कूल में ईडब्ल्यूएस डीजी कैटेगरी के तहत ही शिक्षा मिलनी थी. अब शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक परिपत्र भी जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग ने अपने परिपत्र में कक्षा 8 उत्तीर्ण करने के बाद ईडब्ल्यूएस/डीजी/सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी के छात्रों की मौजूदा स्थिति क्या है. पत्र में निजी स्कूलों से सत्र 2021-22 के लिए आठवीं पास छात्रों का स्टेटस मांगा गया है. यह जानकारी सरकार की जमीन पर चल रहे निजी स्कूलों से मांगी गई है.

विधानसभा में उठाया गया मुद्दा:ईडब्ल्यूएस/डीजी/सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी के विद्यार्थियों का यह मामला 31 मार्च को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान उठाया गया था. विधानसभा में पूछा गया था कि निजी स्कूलों में पढ़ने वाले ईडब्ल्यूएस डीजी कैटेगरी के तहत छात्रों की शिक्षा का स्टेटस क्या है. यहीं वजह है कि अब शिक्षा विभाग ने उन छात्रों की शिक्षा जारी रखने का आकंलन करने के लिए एक सर्वेक्षण कराने की इच्छा जताई है, जिन्होंने कक्षा 8वीं तक की शिक्षा पूरी कर ली है.

24 अप्रैल तक देनी होगी रिपोर्ट: शिक्षा विभाग ने सभी डीडीई (जिलों) को निर्देश दिया है. निजी भूमि पर चलने वाले निजी मान्यता प्राप्त गैर सहायता प्राप्त विद्यालयों से छात्रों की शिक्षा के संबंध में स्टेटस लें. इस जानकारी को 24 अप्रैल तक शिक्षा विभाग में जमा कराने का आदेश भी है. आठवी पास छात्रों के नाम के साथ उनके पिता का नाम, छात्र सरकारी स्कूल में शिफ्ट हुआ है तो किन कारणों से,किसी दूसरे निजी स्कूलों में दाखिला लिया है तो किन कारणों से, पढ़ाई छोड़ी तो किन कारणों से. यह पूरी जानकारी देनी होगी.

ये भी पढ़ें:Heat in Delhi: गर्मी में सरकारी स्कूलों के परिसर में अब नहीं होगी प्रार्थना, शिक्षा विभाग ने दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details